Rewa News: रीवा जिले में अवैध कालोनियों पर कलेक्टर प्रतिभा पाल सख्त,निगम आयुक्त को दिया निर्देश

Rewa News: रीवा नगर निगम में अवैध कॉलोनाइजर और रियल स्टेट कंपनियों द्वारा अवैध कब्जे की शिकायत पर कार्यवाही की तैयारी रीवा प्रशासन कर रहा है, जिसके लिए कलेक्टर ने नगर निगम आयुक्त को निर्देशित किया है कलेक्टर ने कहा किसी भी तरह की अतिक्रमण पर लगातार कार्यवाही जारी रहे।शिकायतकर्ता वीके माला ने शिकायत की थी कि शहर की जमीनों को अवैध तरीके से बेचा जा रहा है, जिसके बाद पूरा मामला सुर्खियों में आ गया।

शिकायतकर्ता वीके माला ने बताया कि नियम और कानून को ताक पर रखकर यह काम किया जा रहा है। बिना किसी परमिशन और बिना किसी आदेश के जमीन के अवैध कारोबार का बड़ा खेल चल रहा है। जबकि नगर निगम के द्वारा खानापूर्ति के लिए कार्रवाई की जा रही है। मेरी मांग है कि अवैध रूप से बिना परमिशन निगम की जमीन पर अतिक्रमण पर FIR दर्ज होनी चाहिए।

कलेक्टर प्रतिभा पाल ने दिए कर्रवाई के निर्देश

मिली जानकारी के अनुसार इन दिनों रीवा जिले में अवैध प्लाटिंग की चर्चा तेजी से हो रही है। जहां बगैर परमिशन प्लॉट कटिंग करने और बेचने के आरोप शिकायतकर्ता की तरफ से लगाया जा रहे हैं, रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल ने निर्देश दिए गए है कि जहां भी अवैध प्लॉटिंग हो रही है।

रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल ने कहा है कि वहां कार्यवाही की जाए, जिसे भी प्लाटिंग या निर्माण करना है। उन्हें नियम के साथ करना होगा। अगर कोई भी शिकायत मिलेगी तो कार्यवाही की जाएगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

जिले में अवैध कब्जे पर कार्यवाही सख्त

इस मामले को लेकर रीवा नगर निगम आयुक्त संजय सौरभ सोनवणे का कहना है कि लगातार अवैध रूप से नगर निगम की जमीन को बेचने का काम करने वालों कॉलोनाइजरों पर कार्रवाई की जा रही है। पहले भी कुछ जगहों पर कार्रवाई की गई थी।

लेकिन अगर नोटिस देने के बाद भी कहीं इस तरह की प्रक्रिया आ रही है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी। रजिस्ट्रार ऑफिस में बात करके रजिस्ट्री को रोका जाएगा। FIR भी दर्ज कराई जाएगी,104 लोगों को नोटिस जारी किए गए हैं।

Spread the love

Leave a Comment