Rewa News: जिले में वर्ष 2025 के लिए तीन स्थानीय अवकाश घोषित किये गये हैं। कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल द्वारा जारी आदेश के अनुसार प्रथम स्थानीय अवकाश मकर संक्रांति एवं पोंगल के अवसर पर मंगलवार 14 जनवरी को घोषित किया गया है।

दूसरा स्थानीय अवकाश गुरूवार 13 मार्च को होलिका दहन के अवसर पर तथा तीसरा स्थानीय अवकाश बुधवार 27 अगस्त को गणेश चतुर्थी के अवसर पर घोषित किया गया है।

घोषित स्थानीय अवकाश रीवा जिले की सम्पूर्ण सीमा क्षेत्र के समस्त शासकीय कार्यालयों एवं संस्थाओं में प्रभावी होंगे। यह अवकाश जिले के कोषालय, उपकोषालय एवं बैंकों पर लागू नहीं होगा।