Rewa News: रीवा कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों के निराकरण में लापरवाही बरतने पर 6 अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। यह कार्रवाई मध्य प्रदेश सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के तहत की गई है।

Also Read:- Ladli Behna Yojana: मध्यप्रदेश की इन 2 लाख महिलाओं का कटा लाडली बहना योजना से नाम,नहीं मिलेगा ₹1250

विभाग में लंबित सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों का सही तरीके से निराकरण न करने तथा 50 दिन से अधिक समय से लंबित शिकायतों के निराकरण पर ध्यान न देने पर कार्रवाई की गई है। आवेदन पर समय पर कार्रवाई न करने के कारण विभाग लगातार सी और डी रैंकिंग में है।

कारण बताओ नोटिस का तीन दिन में संतोषप्रद जवाब न मिलने पर एकतरफा अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। कलेक्टर ने जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्रीमती प्रतिभा पाण्डेय, प्रभारी श्रम पदाधिकारी आशुतोष सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी

डॉ. संजीव शुक्ला, प्रभारी सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण योगेन्द्र राज, जिला योजना अन्वेषक रमाशंकर सिंह एवं जिला समन्वयक अनुसूचित जाति कल्याण विभाग कमलेश्वर सिंह को अलग-अलग नोटिस जारी कर नोटिस जारी किया है।