Mp news: मऊगंज में प्रधानमंत्री जनऔषधि केन्द्र का हुआ शुभारंभ
प्रभारी मंत्री श्री लखन पटेल रहे उपस्थित. सिविल अस्पताल मऊगंज में प्रधानमंत्री जनऔषधि केन्द्र का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर जिले के प्रभारी मंत्री एवं पशु पालन एवं डेयरी मंत्री लखन पटेल उपस्थित रहे। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिन के उपलक्ष्य में जनऔषधि केन्द्र के शुभारंभ कार्यक्रम का भोपाल से सजीव प्रसारण किया गया।
https://haritprawah.com/mp-rewa-news-mohan-yadav/
इस अवसर पर प्रभारी मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री जनऔषधि केन्द्र जनकल्याणकारी महत्वाकांक्षी योजना है जिसका लाभ मरीजों मिलेगा और वह बाजार में महगें दाम पर मिलने वाली दवाईयों को यहां से सस्ते दाम पर खरीद सकेंगे। श्री पटेल ने योजना के संचालन के लिए मुख्यमंत्री जी को साधुवाद दिया। उन्होंने क्षेत्रीय जनता से इसका लाभ लेने की अपील की। श्री पटेल ने कहा कि प्रदेश की जनहितैषी सरकार समाज के हर वर्ग के लोगों के लिए जनकल्याणकारी योजनाएें संचालित कर रही है जिसका लाभ समाज के अंतिम छोर तक के व्यक्ति को मिल रहा है।
इस अवसर पर विधायक मऊगंज प्रदीप पटेल ने अपने सम्बोधन में कहा कि प्रदेश में जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ सभी लोगों को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जनऔषधि केन्द्र के माध्यम से मरीजों को सस्ते दर पर गुणवत्तापूर्ण दवाईयाँ मिलेगीं। कार्यक्रम में जिला भाजपा अध्यक्ष राजेन्द्र मिश्रा, कलेक्टर अजय श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक श्रीमती रसना ठाकुर सहित स्थानीय जन उपस्थित रहे। रेडक्रास सोसायटी मऊगंज के चेयरमैन प्रदीप सिंह ने जनऔषधि केन्द्र के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में सचिव रेडक्रास सोसायटी सूर्यमणि शुक्ला भी उपस्थित रहे।
मेरा नाम अमर मिश्रा है और मैं मध्यप्रदेश के रीवा जिले का निवासी हूं। मैंने अपनी स्नातक की पढ़ाई B.Com / CA अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय (APSU) से पूरी की है। मुझे मीडिया जगत में काम करते हुए लगभग 9 साल से ज्यादा का अनुभव है।मैंने 2016 में रीवा जिले में पत्रकारिता की शुरुआत की थी और FAST INDIA NEWS से अपने कैरियर की शुरुआत की। इसके बाद, 2017-18 में मैंने मध्यप्रदेश जनसंदेश और आंखों देखी लाइव में महत्वपूर्ण भूमिकाएँ निभाईं। 2019 में, मैंने अमरकीर्ति समाचार पत्र में रीवा ब्यूरो प्रमुख के रूप में कार्य किया। 2019-20 से, मैं HARIT PRAWAH समाचार पत्र का सम्पादक हूँ।अपने पत्रकारिता करियर के दौरान, मुझे सटीक और निष्पक्ष समाचार प्रस्तुत करने के लिए कई बार सम्मानित किया गया है। मेरी कोशिश हमेशा यही रही है कि मैं अपने पाठकों को सच्ची और प्रामाणिक खबरें प्रदान करूं।पत्रकारिता के क्षेत्र में मेरी यह यात्रा निरंतर जारी है और मुझे विश्वास है कि भविष्य में भी मैं अपने पाठकों के लिए विश्वसनीय और सटीक समाचार प्रदान करता रहूंगा।
संपादक – अमर मिश्रा