CEO kand: सिरमौर कांड के बाद एक बार फिर सीईओ सुरेश मिश्रा सुर्खियों में लगे गंभीर आरोप बढ़ सकती है मुसीबत
Ceo kand: रीवा सिरमौर जनपद के तत्कालीन CEO सुरेश मिश्रा फिर विवादों में जनपद कार्यलय बड़ामलहरा के उपाध्यक्ष व सदस्यों का गंभीर आरोप एसपी आफिस का किया घेराव Fir दर्ज कराने की मांग बड़ी खबर मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले से है जहां छतरपुर जिला मुख्यालय में बीते दिन बुधवार को जनपद पंचायत बड़ा मलहरा …

Ceo kand: रीवा सिरमौर जनपद के तत्कालीन CEO सुरेश मिश्रा फिर विवादों में जनपद कार्यलय बड़ामलहरा के उपाध्यक्ष व सदस्यों का गंभीर आरोप एसपी आफिस का किया घेराव Fir दर्ज कराने की मांग
बड़ी खबर मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले से है जहां छतरपुर जिला मुख्यालय में बीते दिन बुधवार को जनपद पंचायत बड़ा मलहरा के उपाध्यक्ष सहित दर्जन भर लोग जिला छतरपुर के जनपद बड़ा मलहरा में पदस्थ CEO सुरेश मिश्रा के ऊपर गंभीर आरोप लगाते हुए SP को ज्ञापन सोपा है आपको बता दे की उपाध्यक्ष एवं जनपद अध्यक्ष व सदस्यों का आरोप है कि जनपद पंचायत के CEO द्वारा उनके साथ बदसलूकी करते है ।
Ceo kand: Ceo के खिलाफ एसपी से हुई शिकायत
जनपद अध्यक्ष सुरेश मिश्रा पर अध्यक्ष उपाध्यक्ष सहित आधा दर्जन लोगों ने एसपी से लिखित शिकायत करते हुए बताया कि CEO सुरेश मिश्रा द्वारा जाति सूचक गाली गलौज एवं मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है इस मामले की शिकायत लिखित रूप से थाने में की जा चुकी है मगर पुलिस ने अब तक एफआईआर दर्ज नहीं की है वहीं सीईओ की शिकायत पर पुलिस ने बिना जांच के ही हम लोगों के ऊपर फर्जी मुकदमा दर्ज कर दिया है।

Ceo kand: सचिव के मामले की जानकारी लेने गए थे बगला
उपाध्यक्ष के द्वारा बताया गया की 29 जुलाई की शाम CEO सुरेश मिश्रा के बंगले एक सचिव के मामले के बारे में जानकारी लेने गया तो CEO साहब आग बबूला हो गए और कहां सुनी हो गई थी जिसकी शिकायत दोनों तरफ से बड़ा मलहरा थाने में की गई थी मगर पुलिस ने बिना जांच के ही Ceo के आवेदन पर मुकदमा दर्ज कर दिया और जो शिकायत पीड़ित पक्ष की तरफ से की गई थी उस पर FIR नहीं की गई है ।
Ceo kand: शिकायत की जानकारी लेने पर भड़के CEO
मिली जानकारी के मुताबिक छन्नू लाल पिता सुक्का अहिरवार निवासी जसगुवाकला के रहने वाले हैं जो जनपद पंचायत बड़ा मलहरा में उपाध्यक्ष के पद पर पदस्थ हैं विगत 29 जुलाई की शाम लगभग 7:30 बजे ग्राम एक ग्राम पंचायत के सचिव की शिकायत की जानकारी लेने के लिए जनपद सीईओ के बंगला पर गए हुए थे शिकायत की जानकारी मांगी गई तो सुरेश मिश्रा भड़क गए और जनपद उपाध्यक्ष को भला बुरा कहते हुए जाति सूचक गालियां देने लगे उसके साथ ही जनपद उपाध्यक्ष ने मारपीट का गंभीर आरोप लगाया है ।

Ceo kand: लात घूंसों से पीट कर निकाला बाहर
जनपद उपाध्यक्ष के द्वारा शिकायत के माध्यम से बताया गया कि मेरे साथ जाति सूचक शब्दों का प्रयोग किया गया और मुझे लात घुस से मारते हुए कमरे से बाहर निकाल दिया। वहीं आसपास से गुजरने बाले कुछ लोगों ने मामले को शांत कराया पीड़ित छन्नू लाल अहिरवार उपाध्यक्ष बड़ा मलहरा ने बताया कि जनपद बड़ा मलहरा के सीईओ सुरेश मिश्रा ने हमारे साथ जाति सूचक गाली-गलौज करते हुए मारपीट की बड़ी घटना को अंजाम दे दिया है और जान से मार देने की धमकी भी दिए हैं वही जनपद पंचायत के अध्यक्ष बड़ा मलहरा राघव सिंह ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताएं कि जनपद सीईओ सुरेश मिश्रा सभी सदस्यों के साथ पूर्व से ही विबाद करते हैं और उनके इस रवैया के चलते विवाद की स्थिती निर्मित रहती है ।

थाना प्रभारी ने दी जानकारी
छतरपुर में बड़ामलहरा जनपद अध्यक्ष राघव राजा के भाई पर जनपद सीईओ सुरेश मिश्रा के सरकारी आवास में घुसकर मारपीट करने का आरोप लगा है। सीईओ की शिकायत पर बड़ामलहरा थाना पुलिस ने जानेमन सिंह, अनमोल सिंह और अन्य के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने और मारपीट के आरोप में एफआईआर दर्ज की है। उधर, जनपद उपाध्यक्ष ने सीईओ पर भी मारपीट का आरोप लगाते हुए पुलिस को आवेदन दिया है। दैनिक भास्कर के मुताबिक
Ceo kand: रीवा जिले में भी रह चुके है विवादित
जनपद सीईओ सुरेश मिश्रा का विवादों से पूर्व से ही नाता है वह रीवा जिले में भी अपने कार्यकाल के दौरान विवादित रहे हैं छतरपुर में भी विबाद की स्थिति निर्मित करते रहते हैं पूर्व में वह रीवा जिले में भी विवादित रहे हैं शिकायत करने वाले जनपद अध्यक्ष उपाध्यक्ष एवं सदस्यों ने कहा कि अगर हमारे मामले पर कार्रवाई नहीं की जाती है तो हम लोग धरना प्रदर्शन करेंगे ।