Rewa news: रीवा जिले में महज चंद घंटे की बारिश ने नगर निगम के व्यवस्थाओं की पोल खोल दी है निपनिया नगर निगम वार्ड क्रमांक 1 है लेकिन यहां जल निकासी की व्यवस्थाएं नहीं बनाई गई है अब इसी लापरवाही की सजा निपानिया की जनता भुगत रही है क्योकि घरों में घुटनों तक पानी भर गया है किसी के दुकान में पानी घुस गया तो किसी के घरो में पानी भरा हुआ है ।
Rewa news: पानी भरने से लाखों का नुकसान हुआ
घरों में पानी भरने से लाखों रुपए का नुकसान हुआ है जिनके घर में और सदस्य है तो वह पानी में खराब होने वाली चीजों को बचाने के लिए लगे हुए हैं वहीं जहां कोई नहीं है वहां अपने घर को बर्बाद होता अपनी आंखों से देख रहा है मेहनत से एक-एक रुपए जोड़कर लोगों ने अपनी घर गृहस्ती सजाई और सारी गृहस्ती पर एक ही झटके में पानी भर गया ।
Rewa news: हर साल बारिस में भरता है पानी
निपानिया के लोगों का दर्द कोई नया नहीं है हर साल उनके घर में पानी भरता है और घर इनका पानी में डूब जाता हैं जरा सी बारिश हुई और पानी घरों में समा जाता है नगर निगम और मध्य प्रदेश सरकार विकास के नाम पर करोड़ों रुपए खर्च करती है लेकिन समुचित और व्यवस्थित विकास नहीं हो पा रहा है ।
Rewa news: मद्त की आस लगाए लोग घरों में रात भर बैठे रहे
पानी भरने के बाद निपानिया के लोग मदद की आस लगाए बैठे रहे लेकिन कोई भी नेता मदद के लिए आगे नहीं बढ़ा लोग अपने आंसू खुद ही पोछ रहे हैं मोहल्ले के लोगों को पानी निकासी का रास्ता नहीं है पानी निकालने की कोई सुनिश्चित व्यवस्थाएं नगर निगम के द्वारा नहीं की गई है ।
Rewa news: नगर निगम कुछ कहने को तैयार नही
रीवा शहर में नगर निगम कुछ कहने को तैयार भी नहीं है क्योंकि विकास तो बहुत हुआ इधर मगर व्यवस्थाएं फेल होती नजर आ रही है जनता का विकास नहीं हुआ मोदी का विकास हुआ है शहर की जनता ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है ।
Rewa news: सनराइज स्कूल के छात्रों के साथ घटी थी बड़ी दुर्घटना
बीते दिन पहले रीवा के गढ़ के पास संचालित सनराइज पब्लिक स्कूल में बड़ी घटना घटित हुई थी आपको बता दे की स्कूल में पढ़ने वाले छात्र दीवाल गिरने की वजह से चार बच्चों की दबने की बजह से दर्दनाक मौत हो गई थी घटना के बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव ने ट्वीट कर मृतक परिवार 2- 2 लाख देने का एलान भी कर दिया था इस तरह की पुनर्वित्ती न हो इसके लिए भी सरकार ने कड़े निर्देश जिला प्रशासन को दिए थे मगर बाढ़ जैसे हालात रीवा शहर में हो गए हैं जिनके घरों पर पानी भरता है उन्हें रात दिन घर गिरने का डर सताता रहता है कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।
मेरा नाम अमर मिश्रा है और मैं मध्यप्रदेश के रीवा जिले का निवासी हूं। मैंने अपनी स्नातक की पढ़ाई B.Com / CA अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय (APSU) से पूरी की है। मुझे मीडिया जगत में काम करते हुए लगभग 9 साल से ज्यादा का अनुभव है।मैंने 2016 में रीवा जिले में पत्रकारिता की शुरुआत की थी और FAST INDIA NEWS से अपने कैरियर की शुरुआत की। इसके बाद, 2017-18 में मैंने मध्यप्रदेश जनसंदेश और आंखों देखी लाइव में महत्वपूर्ण भूमिकाएँ निभाईं। 2019 में, मैंने अमरकीर्ति समाचार पत्र में रीवा ब्यूरो प्रमुख के रूप में कार्य किया। 2019-20 से, मैं HARIT PRAWAH समाचार पत्र का सम्पादक हूँ।अपने पत्रकारिता करियर के दौरान, मुझे सटीक और निष्पक्ष समाचार प्रस्तुत करने के लिए कई बार सम्मानित किया गया है। मेरी कोशिश हमेशा यही रही है कि मैं अपने पाठकों को सच्ची और प्रामाणिक खबरें प्रदान करूं।पत्रकारिता के क्षेत्र में मेरी यह यात्रा निरंतर जारी है और मुझे विश्वास है कि भविष्य में भी मैं अपने पाठकों के लिए विश्वसनीय और सटीक समाचार प्रदान करता रहूंगा।
संपादक – अमर मिश्रा