Rewa News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज रीवा एयरपोर्ट के लोकार्पण समारोह में शामिल होने के लिए रीवा पहुंचेंगे। इस दौरान विंध्य में औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने के लिए विंध्य के 70 उद्योगपतियों से मुलाकात करने वाले है। मुख्यमंत्री दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर लोगों से संवाद करेंगें।

एकदिवसीय प्रवास में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे एयरपोर्ट परिसर में आयोजित लोकार्पण समारोह से पहले मुख्यमंत्री रीवा संभाग के उद्योगपतियों से मुलाकात करेंगे। रीवा एयरपोर्ट परिसर के हाल में मुख्यमंत्री दोपहर 2:00 बजे पहुंचेंगे।

कार्यक्रम में केंद्रीय दूरसंचार और पूर्वोत्तर विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला, पंचायत ग्रामीण विकास मंत्री के साथ रीवा जिले के प्रभारी मंत्री प्रहलाद पटेल और सांसद जनार्दन मिश्रा रहेंगे।

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव सतना, सिंगरौली, मैहर, सीधी और रीवा जिले के उद्योगपतियों से चर्चा करेंगे।कार्यक्रम का समापन दोपहर 2 बजकर 45 मिनट पर होगा।

बताया गया कि CM के साथ इस संवाद कार्यक्रम में रीवा जिले के लगभग 70 उद्योगपति और उद्यमी शामिल होंगे। अन्य जिलों के उद्योगपति भी वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से वर्चुअली कार्यक्रम में शामिल होंगे।