Rewa News: रीवा एयरपोर्ट परिसर बढ़ाई गई सुरक्षा, एएसपी के साथ आधा सैकड़ा पुलिस बल तैनात, 29 सितंबर को पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे लोकार्पण।

Rewa News: रीवा एयरपोर्ट के लोकार्पण की तैयारी जोरों से चल रही है आगामी 29 सितंबर को लोकार्पण होने की संभावना बताई जा रही है, इसके बाद रीवा से हवाई सेवा शुरू हो जाएगी, पुलिस मुख्यालय भोपाल से 5 सितंबर को जारी पत्र में आईजी रीवा जून महेंद्र सिंह सिकरवार ने एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ाई है।

आपको बता दे रीवा पुलिस लाइन में एडिशनल एसपी के नेतृत्व में निरीक्षक, उप निरीक्षक,सउनि, प्रधान आरक्षक व आरक्षक सहित आधा सैकड़ा से अधिक पुलिस अधिकारी कर्मचारियों को नए एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था दी है संबंधित पुलिस लाइन में रिजर्व किया है।

आईजी ने सम्पूर्ण सुरक्ष व्यवस्था का प्रभारी एएसपी विवेक कुमार लाल को बनाया है, जिनके सहायतार्थ मऊगंज सुबेदार अमित विश्वकर्मा को दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक IG ने एयरपोर्ट की सुरक्षा के लिए पुलिस लाइदन में पदस्थ निरीक्षक ऊषा सिंह सोमवंशी के साथ ही सीधी से दो उप निरीक्षक व संभागभर के 7 एएसआई, प्रधान आरक्षक सहित आधा सैकड़ा पुलिस बल की नवीन तैनाती के निर्देश जारी किए है।

विदित हो कि रीवा एयरपोर्ट को डीजीसीए ने हरी झंडी दे दी है, एयरपोर्ट बनकर तैयार है, इसके शुभारंभ के बाद यहां से यात्री विमान के साथ ही मालवाहक विमान भी उड़ान भर सकेंगे। कार्यक्रम तय हो गया है पीएम मोदी एयरपोर्ट का वर्चुअली लोकार्पण करेंगे।

ज्ञात हो कि करीब 207 करोड़ की लागत से बने एयरपोर्ट का शुभारंभ 29 सितंबर को होगा। और 72 सीटर प्लेन उड़ाने भरने लगेंगे। बता दें कि इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, खजुराहो, जबलपुर के बाद रीवा मध्य प्रदेश का 6वां एयरपोर्ट होगा।

जिसे डीजीसीए ने मंजूरी दी है,इस टर्मिनल को पूरा बनकर तैयार होने में डेढ़ साल को वक्त लगा। फिलहाल रीवा से हवाई सेवा का शुभारंभ का इंतजार अब क्षेत्र के लोगों को भी बेसब्री से है।