Rewa News: मानसूनी बारिश के बीच बहुती वॉटरफॉल में लगी पर्यटकों की भारी भीड़, जलप्रपात का नजारा हुआ और भी खूबसूरत।
Rewa News Bahuti Waterfall प्रकृति में आसमानी चादर ओढ़े रीवा के मऊगंज जिले में स्थित बहुती वाटरफॉल मध्य प्रदेश का सबसे गहरा जलप्रपात माना जाता है, यह सेलार नदी पर स्थित है। यह मऊगंज की घाटी के किनारे से निकलकर तमाशा या टोंस नदी इसकी सहायक नदी है, बहुती जलप्रपात की ऊंचाई शासकीय आंकड़े के अनुसार 198 मीटर (650 फीट) है।
जुलाई से नवंबर माह पर्यटकों के लिए बेहतर
बरसात के दिनों में यह जलप्रपात पूर्ण वेग से बहता है। जिसका नजारा बहुत ही अद्भुत होता है। इसे देखने के लिए वैसे तो पर्यटक पूरे वर्ष भर आते रहते हैं। लेकिन जुलाई से नवंबर के महीने में अधिक मात्रा में आते हैं।
बहुती जलप्रपात से जब पानी की धारा 650 फीट की ऊंचाई से नीचे कुण्ड में गिरती है तो चेहरे पर इन बूंदों को महसूस किया जा सकता है। पानी की बूंदों की फुहारों को कई सौ मीटर दूर तक देखा जा सकता है, प्रकृति की इस सुन्दरता को देखने दूर-दूर से लोग आते हैं।
झरने के निकट नहीं जाएं पर्यटक
पवन अवस्थी ने जानकारी देते हुए लोगों से अपील की है कि जलप्रपात घूमते समय इस बात का विशेष ध्यान रखें की झरने के अधिक निकट ना जाएं। साथ ही पहाड़ी से नीचे झांकने का प्रयास भी न करें। क्योंकि यहां चट्टानों पर फिसलन हो सकती है, जो किसी भी दुर्घटना का कारण बन सकती है।
मध्य प्रदेश का सबसे गहरा जलप्रपात
रीवा के मऊगंज जिले में स्थित बहुती वॉटरफॉल मध्य प्रदेश का सबसे गहरा जलप्रपात भी माना जाता है,एक आंकड़ों के अनुसार इसकी गहराई 198 मीटर (650 फीट) है। मानसून के समय में इसकी खूबसूरती देखते ही बनती है। दूर दूर से लोग घूमने के लिए लोग आते है।
मेरा नाम अमर मिश्रा है और मैं मध्यप्रदेश के रीवा जिले का निवासी हूं। मैंने अपनी स्नातक की पढ़ाई B.Com / CA अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय (APSU) से पूरी की है। मुझे मीडिया जगत में काम करते हुए लगभग 9 साल से ज्यादा का अनुभव है।मैंने 2016 में रीवा जिले में पत्रकारिता की शुरुआत की थी और FAST INDIA NEWS से अपने कैरियर की शुरुआत की। इसके बाद, 2017-18 में मैंने मध्यप्रदेश जनसंदेश और आंखों देखी लाइव में महत्वपूर्ण भूमिकाएँ निभाईं। 2019 में, मैंने अमरकीर्ति समाचार पत्र में रीवा ब्यूरो प्रमुख के रूप में कार्य किया। 2019-20 से, मैं HARIT PRAWAH समाचार पत्र का सम्पादक हूँ।अपने पत्रकारिता करियर के दौरान, मुझे सटीक और निष्पक्ष समाचार प्रस्तुत करने के लिए कई बार सम्मानित किया गया है। मेरी कोशिश हमेशा यही रही है कि मैं अपने पाठकों को सच्ची और प्रामाणिक खबरें प्रदान करूं।पत्रकारिता के क्षेत्र में मेरी यह यात्रा निरंतर जारी है और मुझे विश्वास है कि भविष्य में भी मैं अपने पाठकों के लिए विश्वसनीय और सटीक समाचार प्रदान करता रहूंगा।
संपादक – अमर मिश्रा