Rewa News: रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल ने लगाई जनपद सीईओ की क्लास दिए निर्देश कार्य जल्दी हो पूरा वर्ना होगी कड़ी कार्यवाही।

Rewa News रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल अपने आक्रमण रूप के लिए जानी जाती हैं गलती होने पर वह अधिकारी हो या आम जन वह कड़ी कार्यवाही करती हैं। रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल ने लगाई जनपद सीईओ की क्लास दिए निर्देश कार्य जल्दी हो पूरा वर्ना होगी कड़ी कार्यवाही। आइए जानते हैं क्या है मामला।

दरअसल भारत सरकार द्वारा देश राज्य हर जगह किसानों की जमीन का e KYC का कार्य किया जा रहा हुई ताकि किसान सरकार की हर योजना का लाभ ले सकें भू-अभिलेख का समग्र के पोर्टल पर ईकेवायसी अनिवार्यत: पूर्ण करें। यह कार्य पूरा न होने पर कड़ी कार्यवाही होगी।

सभागार में समीक्षा के दौरान कलेक्टर प्रतिभा पाल ने जनपद सीईओ को कड़े निर्देश दिए हैं की जल्द जल्द भू-अभिलेख का समग्र के पोर्टल पर ईकेवायसी अनिवार्यत: पूर्ण करें। यह कार्य पूरा न होने पर कड़ी कार्यवाही होगी।