Rewa News: रीवा में नहीं भर पाया 19 सीटर विमान, 999 रुपए में लोग करना चाह रहे थे सफर किराया देखा तो वापस लौट आए यात्री
Rewa News: रीवा एयरपोर्ट से सोमवार को 19 सीटर विमान की शुरुआत की गई है. यहां 19 सीटर विमान के साथ रीवा वासियों को एक नई सौगात मिली है. जानकारी के अनुसार अब भोपाल- खुजराहो और रीवा के बीच सफर के लिए लोगों को इंतजार करना नहीं पड़ेगा अब हवाई सेवा देने वाली फ्लाइंग बिग कंपनी के द्वारा उड़ान शुरू की गई है
रीवा – खुजराहो और राजधानी भोपाल के बीच 19 सीटर विमान की सेवा कंपनी के द्वारा 25 नवंबर सोमवार से शुरू की गई है यहां सप्ताह में चार दिन लोगों को हवाई सेवा दी जा सकेगी इसके लिए कंपनी ने शेड्यूल भी जारी किया है। पर अब 999 रुपए वाली स्कीम को भी जल्द लागू करने की मांग उठाई जा रही है जबकि सीएम मोहन यादव ने मंच से 999 रुपए रीवा से भोपाल जाने के लिए ऐलान किया था.
दरअसल ,999 रुपए में लोगों को रीवा से भोपाल हवाई यात्रा की सौगात देने की घोषणा पर अमल होना रह गया है लेकिन लोग पहले ही नौसेना ने रुपए में यात्रा करने पहुंचने लगे हैं कहा जा रहा है कि नौसेना रुपए में हवाई सफर करने पर सरकार अभी योजना बना रही है लेकिन लोग पहले से ही योजना को लेकर एयरपोर्ट पहुंच चुके हैं यहां एयरपोर्ट के लोकार्पण पर की गई घोषणा इसका जिक्र किया गया था
999 में हवाई सफर करने पहुंचे बृजेश कुमार पांडे के द्वारा बताया गया कि मैं सीधी निवासी हूं मैं 999 रुपए में हवाई सफर का सपना लेकर रीवा पहुंच ऑनलाइन देखा तो 3500 और 4000 से कम दाम किसी भी टिकट में नहीं दिया जा रहा है मैं भोपाल तक जाना चाहता था पता नहीं सरकार 999 रुपए वाली स्कीम कब लागू करेगी जब ऑनलाइन नजर नहीं आया तो हम सीधे एयरपोर्ट पहुंचे और यहां पता किया तो ऐसा कुछ नहीं था उम्मीद है कि सरकार जल्द ही यह सौगात देगी.
उन्होंने कहा जब किराया 2000 के करीब हो जाएगा तब सफर करूंगा। नईगढ़ी निवासी अनुराकर गिरी के द्वारा बताया गया कि मैं कम पैसे में हवाई सफर करना चाहता हूं। मैं अहमदाबाद में रहता हूं हर बार भोपाल होकर जाना होता है। पता करने आया था कि किराया कितना है जानकारी मिली है कि यहां 19 सीटर हवाई जहाज चलने वाला है। 4198 रुपए के करीब किराया मुझे दिखाया है जिस कारण से अभी सफ़र नहीं करूंगा जब किराया 2000 के करीब हो जाएगा तो यहां से सफर करूंगा
Rewa News रीवा एअरपोर्ट 26 नवंबर से यह रहेगा शेडयूल
एफएलजी-514 भोपाल से रीवा 08:15-10:05
एफएलजी – 516 रीवा से खजुराहो 10:30-11:25
एफएलजी -517 खजुराहो से रीवा 11:50-12:45
एफएलजी -515 रीवा भोपाल 13:10-15:15