Rewa News: रीवा से चलने वाली दर्जन भर ट्रेनों की टाइमिंग हुआ बदलाव एक माह पूर्व जारी की गई सूचना जारी की गई थी।
Rewa News: रीवा से चलने वाली दर्जन भर ट्रेनों की टाइमिंग हुआ बदलाव एक माह पूर्व जारी की गई सूचना जारी की गई थी। 11 अगस्त रीवा से चलने वाली 12 ट्रेनें की टाइमिंग में बदलाव होने जा रहा है। इनके समय में बदलाव कर दिया गया। यदि आप भी रीवा रेलवे स्टेशन से ट्रेन पकड़े की सोच रहे हैं। तो इस खबर को ध्यान से देखें और सुने, यह आपकी ट्रेन पकड़ने में मदद कर सकती है।
Rewa News रीवा रेलवे स्टेशन से चलने वाली 12 यात्री ट्रेन के समय में परिवर्तन किया गया है। अब ये सभी यात्री ट्रेन अपने निर्धारित समय से 10 मिनट पहले रवाना होंगी। इस बाबत पश्चिम मध्य रेलवे ने विगत माह सूचना जारी की है। जारी सूचना के मुताबिक यह संशोधित समय- सारिणी आगामी 11 अगस्त से लागू होगी।
Rewa News इन ट्रेनों के समय में हुआ बदलाव
रीवा-इंदौर डॉ अम्बेडकर नगर रात सवा 11 के बजाय रात 11.05 बजे प्रस्थान करेगी।
रीवा-इतवारी नागपुर ट्रेन रात साढ़े 7 की जगह 7.20 बजे प्लेटफार्म से छूटेगी।
रीवा- जबलपुर शटल का संशोधित समय दोपहर 2 बजे,
रीवा-चिरमिरी का रात 7.10 बजे रीवा- बिलासपुर का रात 10.05 बजे
रीवा-राजकोट रात 8.45 बजे और रीवा-एकतानगर महामना का रात 8.45 बजे नियत किया गया है।
रेवांचल ट्रेन रात 8.05 बजे की जगह रात 7.55 बजे रीवा से चलेगी।
ऐसे ही, वंदे भारत ट्रेन सुबह साढ़े 5 के बदले 5.20 बजे रीवा से जायेगी।
रीवा-आनंद विहार ट्रेन शाम साढ़े 4 के स्थान पर शाम 4.20 बजे रवाना होगी।
मेरा नाम अमर मिश्रा है और मैं मध्यप्रदेश के रीवा जिले का निवासी हूं। मैंने अपनी स्नातक की पढ़ाई B.Com / CA अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय (APSU) से पूरी की है। मुझे मीडिया जगत में काम करते हुए लगभग 9 साल से ज्यादा का अनुभव है।मैंने 2016 में रीवा जिले में पत्रकारिता की शुरुआत की थी और FAST INDIA NEWS से अपने कैरियर की शुरुआत की। इसके बाद, 2017-18 में मैंने मध्यप्रदेश जनसंदेश और आंखों देखी लाइव में महत्वपूर्ण भूमिकाएँ निभाईं। 2019 में, मैंने अमरकीर्ति समाचार पत्र में रीवा ब्यूरो प्रमुख के रूप में कार्य किया। 2019-20 से, मैं HARIT PRAWAH समाचार पत्र का सम्पादक हूँ।अपने पत्रकारिता करियर के दौरान, मुझे सटीक और निष्पक्ष समाचार प्रस्तुत करने के लिए कई बार सम्मानित किया गया है। मेरी कोशिश हमेशा यही रही है कि मैं अपने पाठकों को सच्ची और प्रामाणिक खबरें प्रदान करूं।पत्रकारिता के क्षेत्र में मेरी यह यात्रा निरंतर जारी है और मुझे विश्वास है कि भविष्य में भी मैं अपने पाठकों के लिए विश्वसनीय और सटीक समाचार प्रदान करता रहूंगा।
संपादक – अमर मिश्रा