Rewa News: रीवा जिले को मिली एक नई स्पेशल ट्रेन की सौगात पश्चिम मध्य रेलवे भोपाल मंडल ने यात्रियों की सुविधा के लिए एक स्पेशल ट्रेन चलाने के फैसला लिया है, रक्षाबंधन पर रीवा-रानी कमलापति - रीवा के मध्य एक-एक ट्रिप सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है।

Rewa News पश्चिम मध्य रेलवे भोपाल मंडल ने रक्षाबंधन त्योहार के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के लिए 17 अगस्त को रीवा- रानी कमलापति- रीवा के बीच एक- एक ट्रिप सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। यह गाड़ी भोपाल मंडल के बीना, विदिशा स्टेशन पर हाल्ट लेकर जाएगी।

Rewa News इन स्टेशनों के बीच चलेगी ट्रेन

गाड़ी संख्या 02190 रीवा-रानी कमलापति सुपरफास्ट रक्षाबंधन स्पेशल 17 अगस्त, शनिवार को रीवा स्टेशन से 12:30 बजे चलकर, 8:45 बजे बीना, 19:50 बजे विदिशा और 21:15 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी।

गाड़ी संख्या 02189 रानी कमलापति-रीवा सुपरफास्ट रक्षाबंधन स्पेशल 17 अगस्त, शनिवार को रानी कमलापति स्टेशन से 22.15 बजे प्रस्थान कर, 23.08 बजे विदिशा, अगले दिन 00.20 बजे बीना पहुंचकर, मार्ग के अन्य स्टेशन से होते हुए सुबह 07.20 बजे रीवा।

इस गाड़ी में । वातानुकूलित प्रथम श्रेणी, 2 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 4 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 11 शयनयान श्रेणी, 2 सामान्य श्रेणी, 1 जनरेटर कार और 1 एसएलआरडी सहित कुल 22 डिब्बे रहेंगे।