Rewa News: शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय रीवा में 02 नवीन संकाय प्रारंभ करने की स्वीकृति मिली, केबिनेट में हुआ फैसला।
Rewa News: मुख्यमंत्री मोहन यादव की अध्यक्षता में हुई 7 अगस्त की बैठक में शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय रीवा में दो नए संकाय सिविल एवं मैकेनिक प्रारंभ करने के लिए प्रदेश संरचना की स्वीकृति मिली है सिविल संकाय में 01 विभाग अध्यक्ष, एवं इच्छा व्याख्याता और मैकेनिकल संकाय में एक विभाग अध्यक्ष एवं 6 व्याख्याता पद शामिल होंगे।
शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय रीवा में फायर टेक्नोलॉजी एंड सेफ्टी ब्रांच को यथावत वर्तमान पद स्वीकृत सहित रखा जाएगा,अपेक्षित आवर्ती / अनावर्ती व्यय लगभग ₹592 लाख के वित्तीय प्रावधान की स्वीकृति।
कैबिनेट बैठक में कई और अहम फैसला भी दिए गए हैं, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि अलग-अलग विभागों की कार्य आवंटन व्यवस्था में बदलाव को मंजूरी दी गई है। Rewa News
उन्होंने कहा कि तकनीकी का उपयोग कर पारदर्शी सरकार चलाने के लिए यह बदलाव किया गया. बैठक में फैसला लिया गया है कि ई-कैबिनेट व्यवस्था लागू होगी, जिसके तहत पेपरलेस व्यवस्था होगी।
एमपी ग्रीन स्टेट की ओर बढ़ रहा है, इस वजह से कागज का कम इस्तेमाल किया जाएगा, ई कैबिनेट के लिए ई गवर्नमेंट, ई गवर्नेस लागू की जाएगी।
मोहन यादव आज से दो दिवसीय बेंगलुरु दौरे पर रहेंगे. बेंगलुरु में सीएम 7 और 8 अगस्त को आयोजित निवेशकों के साथ दो दिवसीय इंवेस्टर रोड शो में शामिल होंगे. इस दौरान सीएम उद्योगपतियों से संवाद करेंगे और मध्य प्रदेश में निवेश के लिए आमंत्रण देंगे।
मेरा नाम अमर मिश्रा है और मैं मध्यप्रदेश के रीवा जिले का निवासी हूं। मैंने अपनी स्नातक की पढ़ाई B.Com / CA अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय (APSU) से पूरी की है। मुझे मीडिया जगत में काम करते हुए लगभग 9 साल से ज्यादा का अनुभव है।मैंने 2016 में रीवा जिले में पत्रकारिता की शुरुआत की थी और FAST INDIA NEWS से अपने कैरियर की शुरुआत की। इसके बाद, 2017-18 में मैंने मध्यप्रदेश जनसंदेश और आंखों देखी लाइव में महत्वपूर्ण भूमिकाएँ निभाईं। 2019 में, मैंने अमरकीर्ति समाचार पत्र में रीवा ब्यूरो प्रमुख के रूप में कार्य किया। 2019-20 से, मैं HARIT PRAWAH समाचार पत्र का सम्पादक हूँ।अपने पत्रकारिता करियर के दौरान, मुझे सटीक और निष्पक्ष समाचार प्रस्तुत करने के लिए कई बार सम्मानित किया गया है। मेरी कोशिश हमेशा यही रही है कि मैं अपने पाठकों को सच्ची और प्रामाणिक खबरें प्रदान करूं।पत्रकारिता के क्षेत्र में मेरी यह यात्रा निरंतर जारी है और मुझे विश्वास है कि भविष्य में भी मैं अपने पाठकों के लिए विश्वसनीय और सटीक समाचार प्रदान करता रहूंगा।
संपादक – अमर मिश्रा