Rewa News: रीवा संभाग में बिछने जा रहा रेल नेटवर्क, गोविंदगढ़ से सीधी इस दिन शुरू, मऊगंज - मिर्जापुर की सौगात
Rewa News: रीवा से गोविंदगढ़ तक रेल मार्ग बन चुका है इस मार्ग पर रेल चलाने के लिए रेलवे मंत्रालय को अनुमति पत्र भेजा भी जा चुका है। अनुमति मिलने के बाद रेल गोविंदगढ़ तक जाने लगेगी. डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल के द्वारा कहा गया गोविंदगढ़ से सीधी रेल मार्ग को आने वाले साल 2025 …

Rewa News: रीवा से गोविंदगढ़ तक रेल मार्ग बन चुका है इस मार्ग पर रेल चलाने के लिए रेलवे मंत्रालय को अनुमति पत्र भेजा भी जा चुका है। अनुमति मिलने के बाद रेल गोविंदगढ़ तक जाने लगेगी. डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल के द्वारा कहा गया गोविंदगढ़ से सीधी रेल मार्ग को आने वाले साल 2025 तक पूरा किया जाएगा और 2025 तक सीधी में भी रेल पहुंच जाएगी, इससे पूर्व रीवा के सांसद जनार्दन मिश्रा रीवा वाया हनुमान मिर्जापुर रेल परियोजना की बात भी संसद में रख चुके हैं।
Railway news: रीवा से गोविंदगढ़ रेल मार्ग बनकर तैयार इस तारीख से दौड़ेगी रेल
रीवा में बिछने जा रहा रेल नेटवर्क rewa News
रीवा संभाग को हवाई यातायात के बाद रेल मार्ग पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। सिंगरौली को कोलकाता जोड़ने की प्लानिंग की जा रही है। वहीं ,रीवा से सीधी को भी जोड़ने के प्रयास किया जा रहे हैं।
इसके बाद सबसे बड़ा ध्यान अंतर राज्य रेल परियोजना पर रहेगा। रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा के द्वारा संसद में रीवा मिर्जापुर वाया हनुमान रेल परियोजना का मुद्दा भी उठा चुके हैं ऐसी संभावना जताई जा रही है कि आने वाले कुछ महीनो में इस परियोजना पर भी सरकार की मुहर लगा सकती है।
डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल के द्वारा कहा गया कि विंध्य विकास के लिए रेल महत्वपूर्ण लाइफ लाइन है जिसे सभी अधिकारी जिम्मेदारी में लेकर आने वाले 2025 में विंध्य विकास के लिए महत्वपूर्ण साबित होने वाली परियोजनाओं को प्रशासन की सहायता से पूरा करें।
सीधी से गोविंदगढ़ चलेगी ट्रेन
उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल के द्वारा कहा गया कि रीवा से गोविंदगढ़ तक रेल मार्ग निर्मित हो चुका है इस मार्ग पर रेल चलाने के लिए रेल मंत्रालय को अनुमति पत्र भी भेजा जा चुका है अनुमति मिलने के बाद रेल गोविंदगढ़ तक चलनी शुरू हो जाएगी. गोविंदगढ़ से सीधी रेल मार्ग को साल 2025 तक पूरा किया जाएगा और 25 जून 2025 तक सीधी भी रेल लाइन से जुड़ जाएगा
इस दौरान रीवा कलेक्ट्रेट मोहन सभागार में आयोजित एक बैठक में सांसद सीधी राजेश मिश्रा पश्चिम मध्य रेल के महाप्रबंधक शोभना बंदोपाध्याय सहित रीवा कलेक्टर एवं प्रशासनिक रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे. (Rewa News)
सिंगरौली से कोलकाता चलेगी ट्रेन
मोहन सभागार में आयोजित बैठक के दौरान उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल के द्वारा सिंगरौली से कोलकाता चलने वाली ट्रेन के कार्यों की समीक्षा स्थिति का जायजा लिया उन्होंने कहा कि इस परियोजना को जल्द से जल्द पूरा करें ताकि साल 2025 तक विंध्य विकास औद्योगिक कारीडोर दृष्टिकोण से इसे पूरा किया जा सके. (Rewa News)