Rewa news: आर्यावर्त सनातन महासभा राष्ट्रीय अधिवेशन सफलतापूर्वक संपन्न
Rewa news: आर्यावर्त सनातन महासभा का राष्ट्रीय अधिवेशन जिलाध्यक्ष धीरेन्द्र शर्मा द्वारा रीवा के शिव बारात घर, बोदाबाग चौबेन टोला में अत्यंत भव्यता और धार्मिक उत्साह के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन, शंख प्रतिध्वनि और वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हुआ।
इसके पश्चात कन्या पूजन कर सनातन धर्म की शक्ति और पवित्रता का आह्वान किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पंचमठ आश्रम प्रमुख, पूज्य विजय शंकर ब्रह्मचारी जी महाराज ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई।
विशिष्ट अतिथियों में तिरुपति बालाजी से पूज्य जितेंद्र जी महाराज,, वृंदावन से पूज्य कान्हा जी महाराज,, चिन्मय मिशन आश्रम रीवा से स्वामी वल्लभ चौतन्य जी,, लक्ष्मण बाग संस्थान रीवा से आचार्य कृष्णकांत द्विवेदी जी महाराज आदि महानुभाव उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन जय महाकाल सेवा संघ के अध्यक्ष, श्री देवेंद्र द्विवेदी जी द्वारा किया गया।
अधिवेशन की मुख्य विशेषताएं –
– राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश पाण्डेय जी सहित राष्ट्रीय कार्यकारिणी के प्रमुख पदाधिकारी, विभिन्न प्रदेशों के प्रदेश अध्यक्ष, और कई जिलों की कार्यकारिणी की उपस्थिति इस अधिवेशन को ऐतिहासिक बना गई।
– सनातन धर्म की एकता, संरक्षण, और जागरूकता पर प्रमुख वक्ताओं द्वारा प्रेरणादायक उद्बोधन दिए गए।
– कार्यक्रम में रीवा के वरिष्ठ समाजसेविका डॉ सरोज सोनी जी, युवा समाजसेवी परमजीत सिंह डंग जी, प्रकाश गुप्ता केसरिया जी, सेवानिवृत्ति यातायात से श्री प्रमोद पाण्डेय जी, युवा समाजसेवी इंजीनियर प्रतीक गौतम जी को अंगवस्त्र, प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह प्रदान कर उनके सामाजिक कार्यों के लिए उन्हें सम्मानित किया गया।
– संकल्प अभियान- उपस्थित जनसमूह ने सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार और रक्षा हेतु सतत प्रयास करने का संकल्प लिया।
– भोजन और प्रसाद वितरण ने सभी का हृदय जीत लिया।