Rewa news: रीवा एयरपोर्ट में राजपाल के प्लेन में आई तकनीकी खराबी उड़ान भरने से ही पहले ही हुआ ये
Rewa news: मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल की भोपाल जाने वाली फ्लाइट में तकनीकी खराबी के कारण रद्द कर दी गई है. राज्यपाल मंगूभाई पटेल को फिलहाल वापस राज निवास लाया जा रहा है. राज निवास पर एक बार फिर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. अभी तक जो जानकारी सामने आई है …

Rewa news: मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल की भोपाल जाने वाली फ्लाइट में तकनीकी खराबी के कारण रद्द कर दी गई है. राज्यपाल मंगूभाई पटेल को फिलहाल वापस राज निवास लाया जा रहा है. राज निवास पर एक बार फिर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है.
अभी तक जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक राज्यपाल मंगूभाई पटेल के विमान में तकनीकी खराबी आ गई है जिसके बाद विमान के स्टाफ ने उड़ान भरने से मना कर दिया. रीवा एयरपोर्ट पर कुछ देर इंतजार करने के बाद मंगूभाई पटेल एक बार फिर राज निवास लौट रहे हैं. उनके आगे के कार्यक्रम को लेकर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
. फिलहाल राज निवास पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. आपको बता दें कि राज्यपाल मंगूभाई पटेल इंजीनियरिंग कॉलेज के हीरक जयंती समारोह में शामिल होने रीवा आए थे. इस दौरान उन्होंने रीवा शहर के बिहार रिवर फ्रंट का भ्रमण किया. बताया जा रहा है कि विमान में तकनीकी खराबी आ गई थी जिसके कारण पायलट ने उड़ान भरने से मना कर दिया,
जिसके बाद मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल को पूरी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रीवा एयरपोर्ट से राज निवास रीवा लाया गया। अब आगे क्या कार्यक्रम होगा, इस संबंध में कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
Rewa news: रीवा के इस कार्यक्रम में हुए थे शामिल
प्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल आज 9 नवंबर को एक दिवसीय प्रवास पर रीवा पहुंचे। राज्यपाल शनिवार को सुबह 9:45 बजे गुजरात के सूरत से हवाई मार्ग से प्रस्थान कर 11:45 बजे रीवा एयरपोर्ट पहुंचें।
राज्यपाल दोपहर 12:10 बजे से 2:20 बजे तक सर्किट हाउस रीवा में रहें। जिसके बाद दोपहर 2:30 पर शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज रीवा पहुंचकर कॉलेज के हीरक जयंती समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
राज्यपाल के रीवा पहुंचते ही डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल और सांसद जनार्दन मिश्रा ने पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया। राज्यपाल ने कुछ समय तक विश्राम गृह में लोगों से मुलाकात की। जिसके बाद वे हीरक जयंती कार्यक्रम में शामिल हुए।
बीहर रिवर फ्रंट के प्रथम चरण का लोकार्पण करेंगे
समारोह के समापन के बाद शाम 4:10 बजे पर इंजीनियरिंग कॉलेज से चलकर शाम 4:20 मिनट पर बीहर नदी के बाबाघाट पहुंचें। राज्यपाल बाबाघाट में आयोजित समारोह में बीहर रिवर फ्रंट के प्रथम चरण के निर्माण कार्य का लोकार्पण किया
शाम 4:35 मिनट पर कार्यक्रम स्थल से चलकर 4:50 बजे रीवा एयरपोर्ट पहुंचें। राज्यपाल शाम 4:55 पर रीवा एयरपोर्ट से वायुयान से प्रस्थान कर भोपाल हुए रवाना होना था मगर तकनिकी खराबी के चलते विमान उड़ान नही भर सका।