रीवा में भतीजे ने चाकू से गोदकर चचा की कर दी हत्या,जमीन को लेकर था विवाद,बीती रात हुई वारदात
Rewa News: रीवा जिले के गढ़ थाना क्षेत्र के पनगढ़ी के कठमना गांव में सोमवार देर रात भतीजे ने घर में घुसकर चाचा की हत्या कर दी। जानकारी के अनुसार भतीजे विशेष गौतम ने जमीनी विवाद को लेकर चाचा श्रीधर गौतम के घर में घुसकर चाकू से हमला कर दिया। घायल को संजय गांधी अस्पताल …

Rewa News: रीवा जिले के गढ़ थाना क्षेत्र के पनगढ़ी के कठमना गांव में सोमवार देर रात भतीजे ने घर में घुसकर चाचा की हत्या कर दी। जानकारी के अनुसार भतीजे विशेष गौतम ने जमीनी विवाद को लेकर चाचा श्रीधर गौतम के घर में घुसकर चाकू से हमला कर दिया।
घायल को संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां मंगलवार सुबह उसकी मौत हो गई। श्रीधर के बेटे नीरज गौतम ने बताया कि मैं मुंबई में प्राइवेट नौकरी करता हूं। हमारे परिवार में पिछले दो महीने से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था।
बड़े पापा का बेटा विशेष गौतम देर रात मेरे घर में घुस आया और मेरे पिता को चाकू मारकर हत्या कर दी। विशेष इससे पहले भी एक बार हमला करने की कोशिश कर चुका है। लेकिन पारिवारिक मामला होने के कारण हमने पुलिस में शिकायत नहीं की।
हमें नहीं पता था कि वह ऐसा करेगा। कल मेरे पिता की हत्या करने के बाद वह सभी को जान से मारने की धमकी देकर गया है। सेमरिया थाना प्रभारी अवनीश पांडे ने बताया कि जमीनी विवाद को लेकर धारदार चाकू से हमला किया गया है।
परिवार के ज्यादातर लोग बाहर रहते हैं। उन्हें इस तरह की घटना की कोई आशंका नहीं थी। आरोपी अभी फरार है, उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।