रीवा

Rewa news: आखिकार हटाए गए आदिम जाति कल्याण के विभागाध्यक्ष, कमलेश्वर सिंह को मिला अतिरिक्त प्रभार , समाजसेवी कमल सिंह बघेल ने शासन स्तर पर की थी शिकायत

Finally the head of the Tribal Welfare Department was removed, Kamleshwar Singh got additional charge, social worker Kamal Singh Baghel had complained at the government level

Rewa news: भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे आदिम जाति कल्याण विभाग रीवा में पदस्थ विभागाध्यक्ष को तत्काल प्रभाव से हटाकर कमलेश्वर सिंह परियोजना अधिकारी एकीकृत जनजाति विकास परियोजना जिला सतना को अपने वर्तमान कार्य के साथ-साथ जिला संयोजक जनजाति कार्य तथा अनुसूचित जाति विकास रीवा के पद पर कार्य सुविधा की दृष्ट से आगामी आदेश तक स्थाई रूप से अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है यह कार्यवाही युवा समाजसेवी कमल सिंह बघेल के शिकायत पर की गई है।

अमर मिश्रा

मेरा नाम अमर मिश्रा है और मैं मध्यप्रदेश के रीवा जिले का निवासी हूं। मैंने अपनी स्नातक की पढ़ाई B.Com / CA अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय (APSU) से पूरी की है। मुझे मीडिया जगत में काम करते हुए  लगभग 9 साल से ज्यादा का अनुभव है।मैंने 2016 में रीवा जिले में पत्रकारिता की शुरुआत की थी और FAST INDIA NEWS से अपने कैरियर की शुरुआत की। इसके बाद, 2017-18 में मैंने मध्यप्रदेश जनसंदेश और आंखों देखी लाइव में महत्वपूर्ण भूमिकाएँ निभाईं। 2019 में, मैंने अमरकीर्ति समाचार पत्र में रीवा ब्यूरो प्रमुख के रूप में कार्य किया। 2019-20 से, मैं HARIT PRAWAH समाचार पत्र का सम्पादक हूँ।अपने पत्रकारिता करियर के दौरान, मुझे सटीक और निष्पक्ष समाचार प्रस्तुत करने के लिए कई बार सम्मानित किया गया है। मेरी कोशिश हमेशा यही रही है कि मैं अपने पाठकों को सच्ची और प्रामाणिक खबरें प्रदान करूं।पत्रकारिता के क्षेत्र में मेरी यह यात्रा निरंतर जारी है और मुझे विश्वास है कि भविष्य में भी मैं अपने पाठकों के लिए विश्वसनीय और सटीक समाचार प्रदान करता रहूंगा।संपादक - अमर मिश्रा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button