रीवा
Rewa news: आखिकार हटाए गए आदिम जाति कल्याण के विभागाध्यक्ष, कमलेश्वर सिंह को मिला अतिरिक्त प्रभार , समाजसेवी कमल सिंह बघेल ने शासन स्तर पर की थी शिकायत
Finally the head of the Tribal Welfare Department was removed, Kamleshwar Singh got additional charge, social worker Kamal Singh Baghel had complained at the government level
Rewa news: भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे आदिम जाति कल्याण विभाग रीवा में पदस्थ विभागाध्यक्ष को तत्काल प्रभाव से हटाकर कमलेश्वर सिंह परियोजना अधिकारी एकीकृत जनजाति विकास परियोजना जिला सतना को अपने वर्तमान कार्य के साथ-साथ जिला संयोजक जनजाति कार्य तथा अनुसूचित जाति विकास रीवा के पद पर कार्य सुविधा की दृष्ट से आगामी आदेश तक स्थाई रूप से अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है यह कार्यवाही युवा समाजसेवी कमल सिंह बघेल के शिकायत पर की गई है।