Rewa news: रीवा शहर में भूमाफियाओं का बोलबाला रीवा शहर के वार्ड नंबर 16 उर्रहट रविन्द्र नगर चमड़िया पेट्रोल पंप के सामने से कॉलोनी की तरफ जाने बाली सड़क पर अतिक्रमण कारियो ने सड़क को दबाकर उसके ऊपर से आलीशान 3 मंजिला काम्प्लेक्स बनवा दिया है स्थानीय लोगों ने इसका विरोध भी पूर्व में किया था और नगर निगम को सूचना दी गई थी जहां मौके पर नगर निगम के कर्मचारी 1 वर्ष पूर्व पहुचे थे और उस सड़क को तो निर्माण होने से पहले ही मुक्त कराने का प्रयास किया था ।
मगर दबंगों ने नगर निगम अधिकारियों की आंखों में धूल झोंक कर चारों तरफ टीन सेड लगा दिया था और तीन सेड के नीचे से सड़क को काट कर सड़क को ही खोखला कर डाला और उसी में अपनी दीवाल खड़ी कर के आलीशान शोरूम तैयार कर लिया है ।
Rewa news: अतिक्रमण का एक के बाद एक शुरू हुआ खेल
अब सड़क में अतिक्रमण का खेल वही खत्म नहीं हुआ सड़क की तरफ लगातार ढलाई करके और जादा अतिक्रमण कर लिया गया है और अब नाली के लिए डाली गई पाइप को सड़क की और 2 से 3 फीट बाहर कर दिया गया है राविन्द नगर कालोनी की और जाने बाले मार्ग में बिल्डर के द्वारा सड़क पर ही चैंबर बनाने की तैयारी की जारी है हालांकि इस पूरे मामले की जानकारी मीडिया के द्वारा नगर निगम कमिश्नर को अवगत करा दिया गया है ।
Rewa news: नगर निगम कमिश्नर ने मामले को लिया संज्ञान
नगर निगम आयुक्त द्वारा इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल ही टीम गठित करके जांच कराने के लिए बोला गया है आपको बता दे की जहां शहर बालों ने ही सड़कों पर कब्जा कर रखा है कोई अपने मकान के वाहर सड़क में सीढ़ी बना लिया है तो कोई सड़क में गेट लगा लिया है तो कोई गेट की स्लोपिंग बनबा लिया है तो कोई चबूतरा सड़क में ही बना दिया है इसके चलते हैं कॉलोनी के अंदर आवागमन में व्यवधान उत्पन्न होता है वाद विवाद कि स्थिति रोजाना उत्पन्न होती रहती है।
Rewa news: 20 फीट की चौड़ी सड़क सिमट गई 8 से 10 फीट में
उर्रहट वार्ड नंबर 16 रविन्द्र नगर की सड़क कभी 20 फीट चौड़ी हुआ करती थी मगर अतिक्रमण की भेंट इस कदर चढ़ी की सड़क अब मात्र 8 से 10 फीट में ही सिमट कर रह गई है पूर्व में भी नगर निगम के अधिकारियों को इस अतिक्रमण की जानकारी दी गई थी मगर अधिकारियों ने मौके पर कार्रवाई नहीं की जिसके चलते अतिक्रमण कारियो के हौसले बुलंद होते गए और वह लगातार सड़कों पर कब्जा करते चले गए अब देखने वाली बात यह होगी कि नगर निगम आयुक्त को सूचना देने के बाद कब अवैध अतिक्रमण पर लगाम लग पाता है।
मेरा नाम अमर मिश्रा है और मैं मध्यप्रदेश के रीवा जिले का निवासी हूं। मैंने अपनी स्नातक की पढ़ाई B.Com / CA अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय (APSU) से पूरी की है। मुझे मीडिया जगत में काम करते हुए लगभग 9 साल से ज्यादा का अनुभव है।मैंने 2016 में रीवा जिले में पत्रकारिता की शुरुआत की थी और FAST INDIA NEWS से अपने कैरियर की शुरुआत की। इसके बाद, 2017-18 में मैंने मध्यप्रदेश जनसंदेश और आंखों देखी लाइव में महत्वपूर्ण भूमिकाएँ निभाईं। 2019 में, मैंने अमरकीर्ति समाचार पत्र में रीवा ब्यूरो प्रमुख के रूप में कार्य किया। 2019-20 से, मैं HARIT PRAWAH समाचार पत्र का सम्पादक हूँ।अपने पत्रकारिता करियर के दौरान, मुझे सटीक और निष्पक्ष समाचार प्रस्तुत करने के लिए कई बार सम्मानित किया गया है। मेरी कोशिश हमेशा यही रही है कि मैं अपने पाठकों को सच्ची और प्रामाणिक खबरें प्रदान करूं।पत्रकारिता के क्षेत्र में मेरी यह यात्रा निरंतर जारी है और मुझे विश्वास है कि भविष्य में भी मैं अपने पाठकों के लिए विश्वसनीय और सटीक समाचार प्रदान करता रहूंगा।
संपादक – अमर मिश्रा