Rewa Mauganj News: मऊगंज कलेक्टर अजय श्रीवास्तव ने सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों के निराकरण में लापरवाही बरतने वाले 23 अधिकारियों को नोटिस जारी किए हैं। डी ग्रेड के विभागों के अधिकारियों और लंबित मामलों के निराकरण में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को नोटिस जारी किए गए हैं।
कलेक्टर अजय श्रीवास्तव ने जिन अधिकारियों को नोटिस जारी किया है, उनमें हनुमना एसडीएम कमलेश पुरी, मऊगंज एसडीएम बृजेन्द्र पाण्डेय, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी नईगढ़ी अरूण कुमार पाण्डेय, रोशन लाल पाण्डेय, सहकारिता विभाग के उपायुक्त सुखेन्द्र सिंह, जिला सांख्यिकी योजना अधिकारी आरके कछवाह, श्रम अधिकारी आशीष पाण्डेय।
वित्त विभाग के एमएस पैकरा, जल संसाधन विभाग के मनोज तिवारी, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के सह संचालक योगेन्द्रराज, राजेश श्रीवास्तव एसडीओ पीडब्लूडी, संजीव शुक्ला सीएमएचओ, अनिल गुप्ता कनिष्ठ अधिकारी नागरिक आपूर्ति विभाग, प्रवेश मिश्रा।
जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग, मुख्य नगर पालिका अधिकारी नईगढ़ी, सीएमओ हनुमना, सीएमओ मऊगंज, तहसीलदार मऊगंज सौरभ मरावी, हनुमना तहसीलदार कुवारे लाल पनिका, नईगढ़ी तहसीलदार दीपक तिवारी को नोटिस जारी कर तीन दिवस के भीतर जवाब देने को कहा गया है।
मेरा नाम अमर मिश्रा है और मैं मध्यप्रदेश के रीवा जिले का निवासी हूं। मैंने अपनी स्नातक की पढ़ाई B.Com / CA अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय (APSU) से पूरी की है। मुझे मीडिया जगत में काम करते हुए लगभग 9 साल से ज्यादा का अनुभव है।मैंने 2016 में रीवा जिले में पत्रकारिता की शुरुआत की थी और FAST INDIA NEWS से अपने कैरियर की शुरुआत की। इसके बाद, 2017-18 में मैंने मध्यप्रदेश जनसंदेश और आंखों देखी लाइव में महत्वपूर्ण भूमिकाएँ निभाईं। 2019 में, मैंने अमरकीर्ति समाचार पत्र में रीवा ब्यूरो प्रमुख के रूप में कार्य किया। 2019-20 से, मैं HARIT PRAWAH समाचार पत्र का सम्पादक हूँ।अपने पत्रकारिता करियर के दौरान, मुझे सटीक और निष्पक्ष समाचार प्रस्तुत करने के लिए कई बार सम्मानित किया गया है। मेरी कोशिश हमेशा यही रही है कि मैं अपने पाठकों को सच्ची और प्रामाणिक खबरें प्रदान करूं।पत्रकारिता के क्षेत्र में मेरी यह यात्रा निरंतर जारी है और मुझे विश्वास है कि भविष्य में भी मैं अपने पाठकों के लिए विश्वसनीय और सटीक समाचार प्रदान करता रहूंगा।
संपादक – अमर मिश्रा