Rewa Mauganj News: रीवा से अलग होकर बने मऊगंज जिले से विधायक प्रदीप पटेल आज बड़े ही सादगी के साथ ,श्याम शाह मेडिकल कॉलेज पहुंचे और स्वयं की इच्छा से मेडिकल स्टूडेंट के स्टडी के लिए अपने शरीर का दान करने सहमति पत्री भर न को सौंपा है।
मऊगंज विधायक पिता भी अपने शव का दान मेडिकल कॉलेज में कर चुके हैं,और अब पिता के बाद पुत्र ने भी अपने शरीर दान करने का आज संकल्प लिया विधायक प्रदीप पटेल कुछ दिनों से चर्चा में बने हैं।
दरअसल करीब एक हफ्ते पहले उन्होंने मऊगंज एसपी ऑफिस पहुंचकर एडिशनल एसपी को दंडवत होकर नशे के विरुद्ध कारवाही करने और खुद की रक्षा के लिए निवेदन किया था।
जिसका वीडियो जमकर वायरल हुआ, मीडिया की सुर्खियां बना उसके बाद उन्होंने अपनी सुरक्षा में लगे सुरक्षा कर्मियों को भी हटा दिया और बाइक एवं बस से यात्रा करने लगे और आज मेडिकल कॉलेज पहुंचकर देहदान करने फार्म भर डीन को सौंपा है।
हालांकि उनका कहना है कि उनके पिता ने भी शरीर दान किया था, और आज उनके द्वारा भी शरीर दान करने का निर्णय लिया जिससे मेडिकल स्टूडेंट अच्छी स्टडी कर सके दरअसल विधायक मऊगंज नशे के खिलाफ लगातार लड़ाई लड़ रहे हैं। और उन्होंने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा है कि नशा कारोबारियों को संरक्षण दिया जा रहा है।
साथ ही उन्होंने अपने हत्या होने की भी आशंका जताई थी जिसके बाद से विधायक जी लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं आइए आपको सुनाते हैं। मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल ने अपने ने इस सहमति पत्र को लेकर क्या कहा हैक तो यह तो बड़ा ही अच्छे प्रेरणादाई है।
संदेश इसमें समाज से में जाता है कि एक हमारे जनप्रतिनिधि जो अपने पिताजी से प्रेरणा लेकर और शरीर सब जानते हैं, कि नश्वर है और उसके तहत अपना जो देहदान उनके पिताजी ने इस मेडिकल कॉलेज को भी दिया और उसी के तहत वो भी अपना देहदान दे रहे हैं।
जो हमारे छात्रों के लिए और मेडिकल की रिसर्च के लिए तो काम में आएगा ही आएगा और और लेकिन ऐसे समाज सेवी जो जीवित काल में अपने समर्पण भाव से जनता की सेवा में तन मन धन से लगे हुए हैं। और वह मृत्यु के उपरांत भी अपना सब कुछ समाज के लिए देश के लिए देना चाहते हैं तो ऐसे प्रेरणादाई व्यक्तियों से हमारे समाज को प्रेरणा
लेनी चाहिए और एक व्यक्ति नौ जिंदगियां करीब बचा सकते हैं ऑर्गन्स को अपने अलग-अलग व्यक्तियों को देके तो यह ऐसा उन्होंने संकल्प लिया है और हम उनके आभार व्यक्त करते हैं मेडिकल कॉलेज की तरफ से अपने छात्रों की तरफ से समाज की तरफ से अपने कि ऐसा संकल्प और भी लोग
ले और हम उनके परिवार का हमारा यह मेडिकल कॉलेज ऋणी है कि उन्होंने अपना पिताजी भी ने भी दिया, इन्होंने भी दिया धन्यवाद देखिए हमारे फादर ने भी देहदान इसी मेडिकल कॉलेज में किया था, और उनकी इच्छा थी कई बार उन्होंने इच्छा व्यक्त की थी और उनकी इच्छा की पूर्ति हम सब परिवार वालों ने किया था।
मेरा नाम अमर मिश्रा है और मैं मध्यप्रदेश के रीवा जिले का निवासी हूं। मैंने अपनी स्नातक की पढ़ाई B.Com / CA अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय (APSU) से पूरी की है। मुझे मीडिया जगत में काम करते हुए लगभग 9 साल से ज्यादा का अनुभव है।मैंने 2016 में रीवा जिले में पत्रकारिता की शुरुआत की थी और FAST INDIA NEWS से अपने कैरियर की शुरुआत की। इसके बाद, 2017-18 में मैंने मध्यप्रदेश जनसंदेश और आंखों देखी लाइव में महत्वपूर्ण भूमिकाएँ निभाईं। 2019 में, मैंने अमरकीर्ति समाचार पत्र में रीवा ब्यूरो प्रमुख के रूप में कार्य किया। 2019-20 से, मैं HARIT PRAWAH समाचार पत्र का सम्पादक हूँ।अपने पत्रकारिता करियर के दौरान, मुझे सटीक और निष्पक्ष समाचार प्रस्तुत करने के लिए कई बार सम्मानित किया गया है। मेरी कोशिश हमेशा यही रही है कि मैं अपने पाठकों को सच्ची और प्रामाणिक खबरें प्रदान करूं।पत्रकारिता के क्षेत्र में मेरी यह यात्रा निरंतर जारी है और मुझे विश्वास है कि भविष्य में भी मैं अपने पाठकों के लिए विश्वसनीय और सटीक समाचार प्रदान करता रहूंगा।
संपादक – अमर मिश्रा