Rewa News: रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल कि इन चार अधिकारियों पर गिरी गाज, महाकुंभ में किया गया था तैनात लेकिन थे गायब
Rewa News: आज 09 फरवरी 2025 – प्रशासनिक लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने चार अधिकारियों पर कड़ा रुख अपनाया है। कलेक्टर ने जिला पंजीयक श्रीमती संध्या सिंह, जिला खनिज अधिकारी श्रीमती दीपमाला तिवारी, सहायक पशु चिकित्सा अधिकारी श्री विनय वर्मा और श्री राजीव शुक्ला को दो वार्षिक वेतनवृद्धियां रोकने …

Rewa News: आज 09 फरवरी 2025 – प्रशासनिक लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने चार अधिकारियों पर कड़ा रुख अपनाया है। कलेक्टर ने जिला पंजीयक श्रीमती संध्या सिंह, जिला खनिज अधिकारी श्रीमती दीपमाला तिवारी, सहायक पशु चिकित्सा अधिकारी श्री विनय वर्मा और श्री राजीव शुक्ला को दो वार्षिक वेतनवृद्धियां रोकने का नोटिस जारी किया है।
Rewa News: रीवा में कमिश्नर का बड़ा एक्शन मुख्यकार्यपालन अधिकारी को तुरंत तत्काल से किया निलंबित
ड्यूटी से नदारद रहे अधिकारी
इन अधिकारियों को प्रयागराज महाकुंभ मेले में श्रद्धालुओं के आवागमन की व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। 8 और 9 फरवरी को इन्हें तय स्थानों पर तैनात किया गया था, लेकिन ये अपनी ड्यूटी से अनुपस्थित पाए गए। इतना ही नहीं, जब प्रशासन ने संपर्क करने की कोशिश की, तो इनके मोबाइल फोन भी बंद मिले।
कर्तव्य में लापरवाही पर सख्त कार्यवाही
वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना और अपने कर्तव्यों के प्रति घोर लापरवाही को देखते हुए, कलेक्टर ने इन चारों अधिकारियों को 11 फरवरी को सुबह 11 बजे कलेक्टर कार्यालय में उपस्थित होकर अपना पक्ष रखने के निर्देश दिए हैं। यदि ये निर्धारित समय पर जवाब प्रस्तुत नहीं करते हैं या उत्तर असंतोषजनक पाया जाता है, तो उनके वेतनवृद्धि पर रोक लगाने की कार्यवाही की जाएगी।
प्रशासनिक सख्ती का संकेत
इस कदम से स्पष्ट है कि प्रशासन लापरवाह अधिकारियों के प्रति सख्त रवैया अपनाने के मूड में है। सरकारी आदेशों की अवहेलना और जिम्मेदारियों से भागने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई तय है, ताकि प्रशासनिक व्यवस्था मजबूत बनी रहे।