Rewa News: जनपद पंचायत रायपुर कर्चुलियान के सीईओ संजय सिंह के निलंबित होने के बाद सीईओ का प्रभार रायपुर कर्चुलियान तहसीलदार विनय मूर्ति शर्मा को सौंपा गया कलेक्टर द्वारा आदेश जारी।

Rewa News: रीवा में कमिश्नर का बड़ा एक्शन मुख्यकार्यपालन अधिकारी को तुरंत तत्काल से किया निलंबित

कार्यालय कमिश्नर, रीवा संभाग रीवा के आदेश कमांक 33/तीन/स्था./1/2025 रीवा, दिनांक 09.02.2025 के द्वारा श्री संजय सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत रायपुर कर्चु., प्रभारी मु०का०अधि०, ज०पंचा० गंगेव को निलंबित किया गया है।

कार्यालयीन कार्य व्यवस्था के सुचारू संचालन हेतु श्री विनयमूर्ति शर्मा, तहसीलदार, तहसील, रायपुर कर्चु०, जिला रीवा को अपने कार्य दायित्व के साथ-साथ मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत रायपुर कर्चु० का प्रशासनिक/वित्तीय प्रभार आगामी आदेश तक सौंपा जाता है।

रीवा कमिश्नर ने किया था निलंबित

रीवा संभाग के कमिश्नर बीएस जामोद ने जनपद पंचायत रायपुर कर्चुलियान के मुख्य कार्यपालन अधिकारी संजय सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश दिए हैं। यह कार्यवाही मध्यप्रदेश सिविल सेवा आचरण नियम 1966 के तहत

की गई है। महाकुंभ मेले में लगाई गई ड्यूटी बिना सूचना अनुपस्थित रहने तथा कर्त्तव्यों के प्रति लापरवाही बरतने पर निलंबन की कार्यवाही की गई है। श्री सिंह को निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता दिया जाएगा।