रीवा लोकायुक्त की बड़ी कार्यवाही मऊगंज के BO कार्यालय में बाबू 5.95 लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार!
Rewa Mauganj News: रीवा लोकायुक्त टीम ने बुधवार शाम पांच बजे खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) कार्यालय में पदस्थ लेखापाल राजाराम गुप्ता को 50 हजार रुपये नगद और 5.40 लाख रुपये का चेक रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। इसे भी पढ़ें: Sariya Cement Price: अब आप भी बना सकेंगे अपने सपनों का महल,सरिया सीमेंट …

Rewa Mauganj News: रीवा लोकायुक्त टीम ने बुधवार शाम पांच बजे खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) कार्यालय में पदस्थ लेखापाल राजाराम गुप्ता को 50 हजार रुपये नगद और 5.40 लाख रुपये का चेक रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
लेखापाल राजाराम गुप्ता मऊगंज स्थित सीएम राइज शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में लिपिक के पद पर भी पदस्थ है। उसने यह रिश्वत रकम सेवानिवृत्त शिक्षक राम निहोर साकेत से एरियर और अर्जित अवकाश की राशि भुगतान करने के लिए मांगी थी।
शिकायतकर्ता सेवानिवृत्त शिक्षक राम निहोर साकेत ने लेखापाल राजाराम गुप्ता के खिलाफ लोकायुक्त कार्यालय रीवा में शिकायत की थी। शिकायतकर्ता ने बताया था कि राजाराम गुप्ता ने उसके एरियर और अर्जित अवकाश की राशि 12.70 लाख रुपये भुगतान करने के लिए 50 प्रतिशत रकम यानी 6.20 लाख रुपये रिश्वत के रूप में मांगे थे।
सिक्योरिटी के तौर पर चेक और फोन-पे के जरिए दिए गए बैंक खाते में 25 हजार और 5 हजार रुपये लेने के बाद शेष रकम की मांग की जा रही थी। लोकायुक्त टीम ने शिकायत का सत्यापन किया। इसके बाद योजना के अनुसार प्रभारी लेखाकार को ट्रैप कर लिया गया।आरोपी बाबू के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।