Kishan news : किसानों को उनकी उपज का अधिकतम मूल्य दिलाने के लिए शासन द्वारा निर्धारित समर्थन मूल्य पर धान, ज्वार एवं बाजरा की खरीदी की जाएगी। उपार्जन हेतु किसानों का ऑनलाइन पंजीयन आवश्यक है। ऑनलाइन पंजीयन 14 अक्टूबर तक किया जाएगा।

कलेक्टर प्रतिभा पाल ने बताया कि किसान ग्राम पंचायत कार्यालय, जनपद पंचायत, तहसील कार्यालय, सहकारी समितियों एवं उपार्जन केन्द्रों के सुविधा केन्द्र पर नि:शुल्क पंजीयन करा सकते हैं। किसान अपने एन्ड्रॉयड मोबाइल पर एमपी किसान एप डाउनलोड कर अपना पंजीयन करा सकते हैं।

Kishan news: किसान आन लाइन भी कर सकते है प्रोसेस

इसके अलावा किसान एमपी ऑनलाइन कियोस्क सेंटर, कॉमन सर्विस सेंटर, लोक सेवा केन्द्र एवं निजी व्यक्तियों द्वारा संचालित साइबर कैफे पर 50 रुपए का शुल्क एवं आवश्यक दस्तावेज देकर 14 अक्टूबर तक उपार्जन हेतु पंजीयन करा सकते हैं।

Rewa Airport: पीएम मोदी रीवा एयरपोर्ट का इस दिन करेंगे लोकार्पण मुख्यमंत्री के साथ ये दिग्गज रहेंगे शामिल

कलेक्टर ने बताया कि धान एवं मोटे अनाज के उपार्जन हेतु पंजीयन कराने हेतु किसानों को अपना आधार कार्ड, बोए गए अनाज के रकबे की जानकारी के लिए ऋण पुस्तिका की प्रति, आधार से जुड़ा बैंक खाता एवं बैंक खाते से लिंक मोबाइल नम्बर उपलब्ध कराना आवश्यक होगा। बैंक खाते के साथ किसानों को बैंक का IFSC कोड भी जमा कराना होगा।

उपार्जन से भुगतान के लिए पंजीयन हेतु जनधन खाते, निष्क्रिय बैंक खाते, संयुक्त बैंक खाते तथा फिनो, एयरटेल, पेटीएम बैंक खाते मान्य नहीं होंगे। आधार नम्बर एवं फोन नम्बर से जुड़े बैंक खाते से ही उपार्जन का भुगतान किया जाएगा। गिरदावरी के आधार पर किसानों का पंजीयन किया जाएगा।

गिरदावरी से पूर्व में पंजीकृत किसानों एवं नवीन किसानों की भूमि का रकबा, फसल एवं फसल किस्म की जानकारी ली जाएगी। पंजीयन ओटीपी आधारित प्रणाली से किया जाएगा। खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में केवल कृषक पंजीयन सिकमी/बटाईदार अनुबंध ही मान्य होंगे।