Rewa weather: जिले में सक्रिय मानसून के दौरान रीवा में पिछले साल के मुकाबले इस साल 99 मिलीमीटर कम बारिश दर्ज की गई है. अब तक पूरे जिले में 167.8 मिलीमीटर औसत बारिश हुई. जबकि पिछले साल (2023) इसी अवधि रीवा में 266.9 मिलीमीटर बारिश हुई थी. जिले के गुढ़ में सबसे अधिक 257 मिलीमीटर और रायपुर कर्चुलियान में सबसे कम 84.5 मिलीमीटर वर्षा हुई है
Rewa weather जिले में कहां कितनी वर्षा हुई
इस संबंध में अधीक्षक भू अभिलेख ने बताया कि इस अवधि में हुजूर में 219.7 मिलीमीटर, सिरमौर में 222.6 मिलीमीटर, त्योंथर में 97.5 मिलीमीटर, सेमरिया में 167 मिलीमीटर, मनगवां में 174 मिलीमीटर तथा जवा में 120 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है। जिले में एक अगस्त को 6.9 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। जिले की औसत वार्षिक वर्षा 1044.6 मिलीमीटर है।
मौसम विभाग ने रीवा मऊगंज सीधी सहित भारी बारिश का अलर्ट जारी – MP Weather
पूरे मध्य प्रदेश में अगस्त की शुरुआत भारी बारिश देखने को मिली है. गुरुवार को राजधानी भोपाल रायसेन सहित 23 जिलों में तेज और मध्यम बारिश का दौर जारी रहा भोपाल में बच्चों से भरी एक स्कूल वैन नाले में जा फंसी जेसीबी की सहायता से उसे बाहर निकाला गया राजधानी भोपाल के कई क्षेत्रों की सड़के जलमग्न हुई.
MP में 2 अगस्त को इन जिलों में बारिश का अलर्ट
भारी बारिश का अलर्ट
मंडला, विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, पन्ना, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, उमरिया, शहडोल, अनूपपुर, डिंडौरी, सिवनी, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, मुरैना, भिंड, शिवपुरी, दतिया, गुना, अशोकनगर, शाजापुर, देवास, सीहोर, हरदा, पांढुर्णा, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, सागर, दमोह, कटनी, छतरपुर, टीकमगढ़ और बालाघाट में तेज बारिश का अलर्ट है।
हल्की बारिश, गरज-चमक
इंदौर, उज्जैन समेत अन्य जिलों में भी हल्की बारिश का दौर रहेगा।
मेरा नाम अमर मिश्रा है और मैं मध्यप्रदेश के रीवा जिले का निवासी हूं। मैंने अपनी स्नातक की पढ़ाई B.Com / CA अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय (APSU) से पूरी की है। मुझे मीडिया जगत में काम करते हुए लगभग 9 साल से ज्यादा का अनुभव है।मैंने 2016 में रीवा जिले में पत्रकारिता की शुरुआत की थी और FAST INDIA NEWS से अपने कैरियर की शुरुआत की। इसके बाद, 2017-18 में मैंने मध्यप्रदेश जनसंदेश और आंखों देखी लाइव में महत्वपूर्ण भूमिकाएँ निभाईं। 2019 में, मैंने अमरकीर्ति समाचार पत्र में रीवा ब्यूरो प्रमुख के रूप में कार्य किया। 2019-20 से, मैं HARIT PRAWAH समाचार पत्र का सम्पादक हूँ।अपने पत्रकारिता करियर के दौरान, मुझे सटीक और निष्पक्ष समाचार प्रस्तुत करने के लिए कई बार सम्मानित किया गया है। मेरी कोशिश हमेशा यही रही है कि मैं अपने पाठकों को सच्ची और प्रामाणिक खबरें प्रदान करूं।पत्रकारिता के क्षेत्र में मेरी यह यात्रा निरंतर जारी है और मुझे विश्वास है कि भविष्य में भी मैं अपने पाठकों के लिए विश्वसनीय और सटीक समाचार प्रदान करता रहूंगा।
संपादक – अमर मिश्रा