Rewa weather: जिले में सक्रिय मानसून के दौरान रीवा में पिछले साल के मुकाबले इस साल 99 मिलीमीटर कम बारिश दर्ज की गई है. अब तक पूरे जिले में 167.8 मिलीमीटर औसत बारिश हुई. जबकि पिछले साल (2023) इसी अवधि रीवा में 266.9 मिलीमीटर बारिश हुई थी. जिले के गुढ़ में सबसे अधिक 257 मिलीमीटर और रायपुर कर्चुलियान में सबसे कम 84.5 मिलीमीटर वर्षा हुई है

MP Weather: मध्य प्रदेश के इन जिलों में हाहाकार मचाने 7 अगस्त को फिर आ रहा मानसून, रीवा - इंदौर के लिए खुशखबरी

Rewa weather जिले में कहां कितनी वर्षा हुई

इस संबंध में अधीक्षक भू अभिलेख ने बताया कि इस अवधि में हुजूर में 219.7 मिलीमीटर, सिरमौर में 222.6 मिलीमीटर, त्योंथर में 97.5 मिलीमीटर, सेमरिया में 167 मिलीमीटर, मनगवां में 174 मिलीमीटर तथा जवा में 120 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है। जिले में एक अगस्त को 6.9 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। जिले की औसत वार्षिक वर्षा 1044.6 मिलीमीटर है।

मौसम विभाग ने रीवा मऊगंज सीधी सहित भारी बारिश का अलर्ट जारी - MP Weather

पूरे मध्य प्रदेश में अगस्त की शुरुआत भारी बारिश देखने को मिली है. गुरुवार को राजधानी भोपाल रायसेन सहित 23 जिलों में तेज और मध्यम बारिश का दौर जारी रहा भोपाल में बच्चों से भरी एक स्कूल वैन नाले में जा फंसी जेसीबी की सहायता से उसे बाहर निकाला गया राजधानी भोपाल के कई क्षेत्रों की सड़के जलमग्न हुई.

MP में 2 अगस्त को इन जिलों में बारिश का अलर्ट

भारी बारिश का अलर्ट

मंडला, विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, पन्ना, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, उमरिया, शहडोल, अनूपपुर, डिंडौरी, सिवनी, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, मुरैना, भिंड, शिवपुरी, दतिया, गुना, अशोकनगर, शाजापुर, देवास, सीहोर, हरदा, पांढुर्णा, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, सागर, दमोह, कटनी, छतरपुर, टीकमगढ़ और बालाघाट में तेज बारिश का अलर्ट है।

हल्की बारिश, गरज-चमक

इंदौर, उज्जैन समेत अन्य जिलों में भी हल्की बारिश का दौर रहेगा।