Rewa news: रीवा के अनशन मैन क्यो इस तालाब में ले रहे जल समाधि जानिए बजह
Rewa news: रीवा मध्य प्रदेश जनपद रायपुर कर्चुलिया ग्राम पंचायत रोरा में चल रहे धरने में कॉमरेड लालमन त्रिपाठी ने कहा कि नहीं पूर्ण होती माग तो जल समाधी देंगे Rewa news: खबर मध्यप्रदेश के गुढ़ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत रोरा से है जहा आज अनशन पर बैठे कॉमरेड लालमन त्रिपाठी ने कहा कि …

Rewa news: रीवा मध्य प्रदेश जनपद रायपुर कर्चुलिया ग्राम पंचायत रोरा में चल रहे धरने में कॉमरेड लालमन त्रिपाठी ने कहा कि नहीं पूर्ण होती माग तो जल समाधी देंगे
Rewa news: खबर मध्यप्रदेश के गुढ़ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत रोरा से है जहा आज अनशन पर बैठे कॉमरेड लालमन त्रिपाठी ने कहा कि यह धरना प्रदर्शन किसी पार्टी किसी झंडे का प्रदर्शन नहीं है यह प्रदर्शन ग्रामीणों की परेशानियों ओर समस्याओं को लेकर है आपको बता दे उन्होंने कहा कि अगर इन समस्याओं में स्थानीय कार्यकर्ता जनता के साथ है तो उनका स्वागत है वो आयें और जनता की समस्याओं का निराकरण करे ।
Rewa news: मंगलवार को लेंगे जल समाधि
उन्होंने कहा कि अगर मंगलवार तक हमारी 16 सूत्रीय मांगों को नहीं पूर्ण किया गया तो हम सब अनशनकारी रौरा दयाल बाबा तालाब में जल समाधी लेंगे जिसकी जिम्मेदारी पूर्ण रूप से मध्यप्रदेश शासन ओर प्रशासन की होगी वहीं उन्होंने कहा कि यह अनशन समस्याओं से जूझ रहे ग्रामीण जनों के लिए रखा गया है।
Rewa news: इस घटना का जिम्मेदार होगा प्रशासन
जिसका निराकरण प्रशासन को करना आवश्यक है नहीं आगे जो भी होगा उसका जिम्मेदार प्रशाशन होगा वही कॉमरेड लालमन त्रिपाठी जी ने कहा कि आज पांचवा दिन अनशन का समाप्त हुआ जिसमें ग्रामीणों की बढ़ चढ़ की सहभागिता रही है उन्होंने कहा कि अगर स्थानीय कार्यकर्ताओं और प्रवक्ताओं को जनता की फिक्र है तो आय और रोड निर्माण का कार्य शुरू करवाए उनका स्वागत है और हम लोग सब धरने को उसी समय समाप्त कर देंगे…