Rewa News: रीवा में कांग्रेस जिलाध्यक्ष और शिल्पी इंफ्रा प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर इंजीनियर राजेंद्र शर्मा के कार्यालय पर CGST विभाग की टीम ने छापा मारा। जबलपुर से आई 8 सदस्यीय टीम ने शिल्पी प्लाजा स्थित दफ्तर पर कार्रवाई की। इस दौरान टीम ने कई घंटों तक बंद कमरे में पूछताछ की और दस्तावेजों की जांच-पड़ताल की।

PM Awas Yojana List: सिर्फ इनको मिलेगा लाभ पीएम आवास योजना की लिस्ट जारी,अभी देखें अपना नाम

संभावित टैक्स चोरी की जांच

गुरुवार रात करीब 9 बजे टीम ने कार्रवाई शुरू की, जो पूरी रात जारी रही। इस दौरान बड़ी टैक्स चोरी की आशंका जताई जा रही है, हालांकि अब तक इस बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है। बताया जा रहा है कि मामला जीएसटी चोरी से जुड़ा हो सकता है, लेकिन इसकी पुष्टि होना अभी बाकी है।

Rewa News: रीवा संजय गांधी अस्पताल में मचा हड़कंप डिप्टी सीएम तक पहुंची शिकायत, जल्द लिए जाएगा एक्शन

राजेंद्र शर्मा का राजनीतिक और कारोबारी सफर

58 वर्षीय राजेंद्र शर्मा राजनीति के साथ-साथ रियल एस्टेट के भी बड़े नाम हैं। वे दो बार रीवा विधानसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी रह चुके हैं और महापौर पद के उम्मीदवार भी रह चुके हैं। पेशे से बिल्डर और कांट्रेक्टर शर्मा के रीवा में कई बिल्डिंग और चार कॉलोनियां हैं। पिछले विधानसभा चुनाव में वे डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला से चुनाव हार गए थे।

यह छापेमारी रीवा में राजनीतिक और कारोबारी हलकों में चर्चा का विषय बनी हुई है। अब सबकी नजरें इस जांच के नतीजे और आधिकारिक बयान पर टिकी हैं।