Rewa news: रीवा शहर में अपराधियों का खौफ लगातार बढ़ता जा रहा है आरोपी शहर के अंदर फायर कर फरार हो रहे हैं आपको बता दे की रीवा शहर में बाइक में सवार होकर लगभग आधा दर्जन की संख्या में आरोपियों ने एक युवक से मारपीट करते हुए हवाई फायर कर मौके से पत्थर बाजी करते हुए फरार हो गए हैं।।
Rewa news: पुलिस ने शहर में की नाकेबंदी
TRS कालेज के छात्र की शिकायत पर सिविल लाइन पुलिस ने चारों तरफ नाकेबंदी कर आरोपियों का पता लगाने का प्रयास कर रही है फिलहाल आरोपी सभी फरार बताए जा रहे हैं।
रीवा शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत आकृति टॉकीज के पास बाइक सवार बदमाशों ने हवा में फायरिंग कर एक युवक के साथ मारपीट की और मौके से फरार हो गए. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
Rewa news: छात्र अपने दोस्त के साथ गया था चाय पीने
इस पूरी घटना के संबंध में पीड़ित आयुष पाठक निवासी ग्राम सांव ने जानकारी दी है कि वह अपने दोस्त हर्ष के साथ चाय पीने आकृति टॉकीज के पास गया था. इसी दौरान शुभम नाम का युवक चार बाइकों पर अपने अन्य दोस्तों के साथ वहां आया और उसके साथ मारपीट करने लगा. आयुष ने बताया कि इससे पहले कि वह कुछ समझ पाता शुभम ने हवा में फायरिंग कर दी जिसके बाद मौके पर भगदड़ मच गई और आरोपी पथराव करते हुए वहां से भाग गए.l
. पीड़ित ने बताया कि शुभम आदतन अपराधी है और लगातार उससे खर्चे के लिए पैसे मांग रहा था और पैसे न देने की वजह से यह विवाद शुरू हुआ. फिलहाल पीड़ित की शिकायत के आधार पर पुलिस अब आरोपियों की पता तलाश कर रही हैं .
.पीड़ित छात्र आयुष पाठक ने बताया कि वह साव गांव का रहने वाला rewa के trs कॉलेज में पढ़ाई करता है आकृति टॉकीज के पास चाय पीने गया था आरोपी . दो-तीन दिन पहले से वहां आते थे, कभी कॉलर पकड़ते, कभी खींचते, कभी पैसे मांगते. कहते थे आओ पैसे दो, ये करो, वो करो, जबरदस्ती करते थे । आज फिर सभी आरोपी आए और गाली गलौज करते हुए हवाई फॉयर कर दिया और मारपीट शुरू कर दी.!
Rewa news: आरोपियों के पास कहां से आता है हथियार
रीवा जिले में वारदात घटने के बाद पुलिस खुलासे तो कर देती है पर पुलिस उनसे यह नहीं पता लगा पाती है कि आखिर इन आजकल के नौजवान युवाओं के पास अवैध हथियार आता कहां से है किस व्यक्ति का हथियार है और इसकी सप्लाई कहां से होती है और इन के हाथ तक हथियार कैसे पहुंचता है
पूर्व में टीआरएस कॉलेज के छात्र की गोली मारकर की जा चुकी हत्या
सिविल लाइन थाना क्षेत्र के टीआरएस कॉलेज में बीते 2018 में दिनदहाड़े नितिन सिंह गहरवार की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी इस घटना से पूरे कॉलेज में दहशत व तनाव निर्मित हो गया था गोली मारने वाला आरोपी भी कोई और नही trs कॉलेज का ही छात्र था और वह पिस्तल लेकर कॉलेज के अंदर दाखिल हुआ था और वारदात को अंजाम देकर पिस्तल लहराते हुए मौके से उस समय तो फरार भी हुआ था जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर कई दिनों तक वायरल हुआ था।
जिसमें से पुलिस के द्वारा मुख्य आरोपी वैभव के एक साथी को गिरफ्तार तो कर लिया गया था और घटना के कुछ ही घण्टो में इस घटना कामुक आरोपी वैभव ठाकुर भी पुलिस की गिरफ्त में आ गया था जहा एक बार फिर से टीआरएस कॉलेज की पुरानी गोली चालन की घटना को ताजा कर दिया है आज का हवाई फायर आपको बता दे की टीआरएस कॉलेज में पढ़ने वाला 2018 में तृतीय वर्ष का छात्र नितिन सिंह गहरवार जो बाणसागर कॉलोनी का निवासी था जो टीआरएस कॉलेज में अपनी टेस्ट परीक्षा देने गया हुआ था तभी तकरीबन दोपहर 12:30 बजे बीकॉम के छात्र वैभव ठाकुर से किसी बात को लेकर वहां कहां सुनी हो गई थी।
वहीं प्रत्यक्ष दर्शियों के मुताबिक वैभव अपने साथी के साथ किसी दूसरे छात्र के साथ मारपीट कर रहा था इसी दौरान नितिन सिंह मौके पर पहुंच कर बीच बचाव करने लगा तभी वैभव सिंह ने पिस्तौल निकालकर नितिन पर फायर कर दिया और छात्र के सीधे सीने में गोली धस गई जिससे छात्र की मौके पर ही मौत हो गई थी हालांकि तब से वैभव सिंह गिरफ्तार चल रहा है वह रीवा जेल में अभी भी बंद है। और यह मामला कोर्ट में अभी तक विचारा धीन चल रहा ।
मेरा नाम अमर मिश्रा है और मैं मध्यप्रदेश के रीवा जिले का निवासी हूं। मैंने अपनी स्नातक की पढ़ाई B.Com / CA अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय (APSU) से पूरी की है। मुझे मीडिया जगत में काम करते हुए लगभग 9 साल से ज्यादा का अनुभव है।मैंने 2016 में रीवा जिले में पत्रकारिता की शुरुआत की थी और FAST INDIA NEWS से अपने कैरियर की शुरुआत की। इसके बाद, 2017-18 में मैंने मध्यप्रदेश जनसंदेश और आंखों देखी लाइव में महत्वपूर्ण भूमिकाएँ निभाईं। 2019 में, मैंने अमरकीर्ति समाचार पत्र में रीवा ब्यूरो प्रमुख के रूप में कार्य किया। 2019-20 से, मैं HARIT PRAWAH समाचार पत्र का सम्पादक हूँ।अपने पत्रकारिता करियर के दौरान, मुझे सटीक और निष्पक्ष समाचार प्रस्तुत करने के लिए कई बार सम्मानित किया गया है। मेरी कोशिश हमेशा यही रही है कि मैं अपने पाठकों को सच्ची और प्रामाणिक खबरें प्रदान करूं।पत्रकारिता के क्षेत्र में मेरी यह यात्रा निरंतर जारी है और मुझे विश्वास है कि भविष्य में भी मैं अपने पाठकों के लिए विश्वसनीय और सटीक समाचार प्रदान करता रहूंगा।
संपादक – अमर मिश्रा