रीवा गैंगरेप को लेकर सीधी वायरल गर्ल ने कसा विधायक पर तंज,कविता के माध्यम से लगाई न्याय की गुहार VIRAL VIDEO
Rewa Gangrape Viral Video: सीधी की सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर लीला साहू का सोमवार का एक वीडियो वायरल हो रहा है। उन्होंने यह वीडियो 21 अक्टूबर को रीवा के गुढ़ में हुई गैंगरेप की घटना के विरोध में बनाया है। साहू ने कहा है कि पांच लोगों ने मिलकर एक महिला के साथ उसके पति के …

Rewa Gangrape Viral Video: सीधी की सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर लीला साहू का सोमवार का एक वीडियो वायरल हो रहा है। उन्होंने यह वीडियो 21 अक्टूबर को रीवा के गुढ़ में हुई गैंगरेप की घटना के विरोध में बनाया है। साहू ने कहा है कि पांच लोगों ने मिलकर एक महिला के साथ उसके पति के सामने दुष्कर्म किया और इसका वीडियो बना लिया,जो बेहद शर्मनाक और निंदनीय है।
विधायक रीति पाठक पर तंज
वीडियो में लीला साहू ने विंध्य क्षेत्र के अंतर्गत सीधी विधायक रीति पाठक पर तंज कसते हुए कहा कि एक महिला होने के बावजूद आप इस घटना पर चुप हैं। आपको महिलाओं का सम्मान बनाए रखने के लिए खुलकर बोलना चाहिए और ऐसी घटनाओं पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए, लेकिन आप चुप हैं। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही पूरे क्षेत्र में इसे जमकर शेयर किया जा रहा है।
लोग इस पर अलग-अलग तरह से प्रतिक्रिया दे रहे हैं और ज्यादातर लोग लीला साहू की तारीफ कर रहे हैं।लीला साहू ने कहा कि मैंने परसों 27 अक्टूबर को यह खबर देखी, इसलिए सोमवार को मैंने इस मामले को लेकर एक वीडियो बनाया। साथ ही उन्होंने मांग की कि सीधी विधायक रीति पाठक एक महिला होने के बावजूद इसके खिलाफ आवाज क्यों नहीं उठा रही हैं।
दूसरी ओर सीधी विधायक रीति पाठक ने कहा कि यह दुष्कर्म की घटना मेरे क्षेत्र की नहीं है, इसलिए मैं इस पर कोई बयान नहीं दूंगी। साथ ही एक प्रभावशाली व्यक्ति का वीडियो वायरल होने के बाद मैं क्यों प्रतिक्रिया दूं। जब मुझे जवाब देना होगा तो मैं अपनी पार्टी के पदाधिकारियों को जवाब दूंगी। अगर मुझे प्रदेश में कोई बड़ा पद मिलता है तो मैं हर जगह हो रही घटनाओं पर प्रतिक्रिया दे सकती हूं। मैं इस मामले में कुछ नहीं कहूंगी।
उन्होंने कविता के जरिए जताया दुख
मिली आजादी सैंतालिस मां पर आजादी मिली नहीं।कान खोल के सुनले सब केउ नारी कबहुं बची नहीं।नारी के कोख से बेटा जन्मे का बेटा के फर्ज नहीं। नारी के सम्मान करा तूं का माता के कर्ज नहीं। करी निवेदन हम सब से नारी के सम्मान करा। नारी से जन्मे ह तू न इनकर अपमान करा।सुना प्रशासन हमरो बात तूहूं अइसन काम करा। जेनारी के अपमान करै सीधे उनका जेल धरा।सीता नारी दुर्गा नारी धरती नारि कहउती हां। रीती दीदी नारी आहीं काहे चुप ऊं बैठी हां।साथ ही वीडियो के लास्ट में कहा कि सीधी विधानसभा की विधायक रीति पाठक भी एक नारी हैं। उन्हें महिलाओं और बेटियों पर हो रहे।