Rewa News: रीवा के गढ़ में बड़ा हादसा, दो सगे भाइयों ने खोया 1 बेटा, 2 बेटी, जिले में पसरा मातम
Rewa News: रीवा जिले में जर्जर मकान की दीवार गिरने से चार बच्चों की मृत्यु हो गई शनिवार दोपहर बच्चे स्कूल से घर लौट रहे थे घटना जिले के गढ़ कस्बे की बताएगी तंग गली में सनराइज पब्लिक स्कूल से 20 मीटर दूर जानलेवा हादसा हुआ है. 8 बच्चे और एक महिला अभिभावक मलबे में …

Rewa News: रीवा जिले में जर्जर मकान की दीवार गिरने से चार बच्चों की मृत्यु हो गई शनिवार दोपहर बच्चे स्कूल से घर लौट रहे थे घटना जिले के गढ़ कस्बे की बताएगी तंग गली में सनराइज पब्लिक स्कूल से 20 मीटर दूर जानलेवा हादसा हुआ है. 8 बच्चे और एक महिला अभिभावक मलबे में दब गए थे. मरने वालों में तीन बच्चे एक ही परिवार के और भाई-बहन है
दीवार के मलबे से निकलकर घायलों को गंगेव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां बच्ची और महिला अभिभावक को गंभीर हालत में रीवा संजय गांधी के लिए रेफर किया गया। कलेक्टर प्रतिभा पाल पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह मौके पर पहुंचकर जानकारी ली है.
Mp news: रीवा में दर्दनाक हादसा स्कूल की दीवाल गिरी कई बच्चे दबे
Rewa News सीएम ने जताया दुख, 2- 2 लाख की मदद
रीवा जिले में हुई इस घटना पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने दुख जताते हुए सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट करते लिखा कि, "
ईश्वर से करबद्ध प्रार्थना है कि दिवंगत बच्चों की आत्मा को शांति प्रदान करें, व हादसे में घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना है, जिन परिवारों ने मासूम बच्चों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं, मृतक बच्चों के परिजनों को शासन की तरफ से 2-2 लाख रुपए की सहायता राशि दी जाएगी।
दो भाइयों के बीच विवादित थी दीवार
जानकारी अनुसार जो जर्जर दीवार गिरी है वो दो भाईयों के बीच विवादित थी। उनके पास विवाद था की इसको कौन हटाएगा, स्कूल संचालक और परिजनों के द्वारा दीवार गिराने को कह चुके थे। शनिवार को बारिश के कारण दीवार गिर गई, कहा जा रही इनपर कानूनी कार्रवाई होगी
हादसे में इन बच्चों की हुई मौत
अंशिका गुप्ता (5) पिता सुरेंद्र गुप्ता (एलकेजी)
- मान्या गुप्ता (7) पिता वीरेंद्र गुप्ता (2nd क्लास)
- सिद्धार्थ गुप्ता (5) पिता वीरेंद्र गुप्ता (एलकेजी)
अनुज प्रजापति पिता इंद्रपाल प्रजापति
इन्हें संजय गांधी रेफर किया गया
रक्षा गुप्ता (7) पिता सुरेंद्र गुप्ता (4th क्लास)
अभिवावक रानी प्रजापति पति इंद्रपाल प्रजापति
इस हादसे में एक भाई के दो बच्चे, दूसरे के बेटे की मौत सुरेंद्र गुप्ता वीरेंद्र गुप्ता सगे भाई हैं। वीरेंद्र किराना तो सुरेंद्र कॉस्मेटिक दुकान चलाते हैं। सुरेंद्र की बेटी अंशिका की मृत्यु हो गई रक्षा घायल है, वीरेंद्र ने बेटी मान्या और बेटे सिद्धार्थ को खो दिया है.
कांग्रेस, पूर्व मुख्यमंत्री ने जताया दुख
कांग्रेस नेता पूर्व मुख्यमंत्री ने घटना पर दुख जताया है और ट्विट कर, रीवा जिले के गढ़ थाना क्षेत्र में एक निजी स्कूल की दीवार गिरने से चार मासूम बच्चों की मौत और कई बच्चों के घायल होने की दुखद खबर है। मैं इस हृदय विदारक घटना पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त करता हूँ और घायल बच्चों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ।

एडिशनल एसपी विवेकलाल ने रीवा जिले के गढ़ कस्बे में दीवार गिरने की घटना के संबंध में दी जानकारी…