Rewa first independence day: रीवा का एस एफ ग्राउंड पहले वेंकट बटालियन के नाम से जाना जाता था, यह वही जगह है जहां आजादी के बाद पहली बार ध्वजारोहण हुआ था।
Rewa first independence day आज 15 अगस्त का दिन देश के लिए काफी खास आज के दिन देश को अंग्रेजी हुकूमत से आजादी मिली थी, आज का दिन है जब पहली बार देश में स्वतंत्रता दिवस मनाया गया था। रीवा जिले में पहली बार से ग्राउंड पहले वेंकट बटालियन के नाम से जाना जाता था, यहीं पर पहली बार 15 अगस्त का ध्वज रोहण किया गया था।
आपके मन में यह सवाल जरूर होगा रीवा जिले में सबसे पहले स्वतंत्रता दिवस कब मनाया गया था और मुख्यालय में सर्वप्रथम तिरंगा फहराने वाले व्यक्ति कौन थे, तो इस सवालों के जवाब देने की कोशिश हम करेंगे इसलिए इस खबर को अंत तक जरूर पढ़ें।
Rewa first independence day महाराजा मार्तंड सिंह जूदेव ने किया था ध्वजारोहण
इतिहासकार असद खान बताते हैं कि जब देश आजाद हुआ था तो रीवा में पहला ध्वजारोहण रीवा के महाराजा मार्तंड सिंह जूदेव ने एस एफ ग्राउंड में किया था एस एफ ग्राउंड उस समय वेंकट बटालियन के नाम से जाना जाता था, असद खान के अनुसार उस वक्त तकरीबन 20 हजार लोग आजादी के जश्न को देखने के लिए ग्राउंड में आए हुए थे। फौज फाटक, लाव लश्कर से रीवा का एस एफ मैदान खचा खच भरा हुआ था।
मैदान में जागीरदार, इलाकेदार, रीवा महराजा के भाई पट्टीदार और आम जनता सभी लोग इकट्ठा हुए थे, उन्होंने बताया कि उस वक्त आजादी की खुशी में रीवा के लोग बेहद उत्साहित थे, उत्साहित जनता के बीच में मार्तंड सिंह जूदेव ने 15 अगस्त 1947 को ध्वजारोहण किया था।
उस दिन पूरा रीवा जगमगा रहा था, आजादी के जश्न में दिये जलाए गए थे मसाले जलाकर पटाखे फोड़ कर खुशियां मनाई जा रही थी बिछिया नदी के किनारे आजादी के जश्न में तोपे चलाई गई थी।
Rewa first independence day पंडित नेहरू भेजा था खत
आजादी से जुड़ा हुआ एक और किस्सा बेहद प्रचलित है असद खान बताते हैं कि स्वतंत्र भारत में आजादी की पहली तारीख 15 अगस्त के दिन बधाई देने के लिए पंडित नेहरू ने रीवा के राजा मार्तंड सिंह जूदेव को ग्रीटिंग कार्ड भेजा था, जिसमें उनका यह संदेश था कि 15 अगस्त का दिन देश का राष्ट्रीय पर्व है।
इसे धूमधाम के साथ मनाया जाए, और इस दिन पर पंडित नेहरू ने मार्तंड सिंह को शुभकामनाएं भी दी थी यह ग्रीटिंग कार्ड आज भी यहां के एक संग्रहालय में मौजूद है, तब से लेकर आजतक रीवा का एस एफ ग्राउंड में आजादी के जश्न मनाया जाता रहा है।
मेरा नाम अमर मिश्रा है और मैं मध्यप्रदेश के रीवा जिले का निवासी हूं। मैंने अपनी स्नातक की पढ़ाई B.Com / CA अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय (APSU) से पूरी की है। मुझे मीडिया जगत में काम करते हुए लगभग 9 साल से ज्यादा का अनुभव है।मैंने 2016 में रीवा जिले में पत्रकारिता की शुरुआत की थी और FAST INDIA NEWS से अपने कैरियर की शुरुआत की। इसके बाद, 2017-18 में मैंने मध्यप्रदेश जनसंदेश और आंखों देखी लाइव में महत्वपूर्ण भूमिकाएँ निभाईं। 2019 में, मैंने अमरकीर्ति समाचार पत्र में रीवा ब्यूरो प्रमुख के रूप में कार्य किया। 2019-20 से, मैं HARIT PRAWAH समाचार पत्र का सम्पादक हूँ।अपने पत्रकारिता करियर के दौरान, मुझे सटीक और निष्पक्ष समाचार प्रस्तुत करने के लिए कई बार सम्मानित किया गया है। मेरी कोशिश हमेशा यही रही है कि मैं अपने पाठकों को सच्ची और प्रामाणिक खबरें प्रदान करूं।पत्रकारिता के क्षेत्र में मेरी यह यात्रा निरंतर जारी है और मुझे विश्वास है कि भविष्य में भी मैं अपने पाठकों के लिए विश्वसनीय और सटीक समाचार प्रदान करता रहूंगा।
संपादक – अमर मिश्रा