Rewa news: लूट के आरोपियों का मोटरसाइकिल से लगा सुराग, भागते समय जीडीसी के अंदर बाइक छोड़कर भागे थे आरोपी सिविल लाइन थाना क्षेत्र के कोठी कंपाउंड स्थित शंकर मंदिर में हुई थी लूट की घटना रीवा के भौगोलिक दृष्टि से अनजान थे आरोपी रीवा जिले में चेन स्नेचिंग और महिलाओं के साथ हो रही बैग लूट की घटना के दो आरोपी पुलिस के हाथ लग गए ।

लूट के आरोपी

Rewa news: महिला का बैग छीनकर भागे थे चोर

कोठी कंपाउंड स्थित शंकर मंदिर में एक महिला का बैग छीनकर भाग रहे आरोपी जीडीसी कॉलेज के अंदर निकले इसके बाद उनका रास्ता बंद हो गया तब आरोपी मोटरसाइकिल छोड़कर फरार हो गए मोटरसाइकिल के चेचिस नंबर के आधार पर पुलिस आरोपियों तक पहुंची जहां से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Rewa news: 30 अप्रेल को हुई थी वारदात

घटना के संबंध में सिविल लाइन थाना प्रभारी ने बताया कि 30 जुलाई की रात माधवी अग्रवाल नामक महिला शंकर मंदिर में दर्शन करने आई थी तभी बाइक सवार आरोपियों ने झपट्टा मारते हुए उसका बैग छीन लिया था.!

आरोपी लूट की घटना को अंजाम देने के बाद जीडीसी कॉलेज की तरफ भागे जहां मोटरसाइकिल निकालने का रास्ता नहीं था इसके बाद आरोपी बाइक को छोड़कर वहां से फरार हो गए .|

चेचिस नंबर से पहुची अड्डो तक पुलिस: Rewa news

घटना की जानकारी उच्च अधिकारियों को होने के बाद मोटरसाइकिल के चेचिस नंबर के आधार पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है बताया जा रहा है कि बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले सागर विश्वकर्मा और रामकृष्ण शुक्ला के द्वारा लूट की घटना को अंजाम दिया गया पकड़े गए आरोपियों के पास से लूट का सामान भी बरामद किया गया है ।