Rewa Crime News: रीवा जिले से एक कैरन कर देने वाला मामला सामने आया है, रीवा कोतवाली थाना क्षेत्र कटरा मार्ग स्थित घर में 19 अक्टूबर को एक महिला का शव फांसी पर लटकता मिला। मिली जानकारी के अनुसार महिला का बीती रात अपने पति के साथ झगड़ा हुआ था। महिला के शरीर पर चोट के निशान भी मिले हैं पुलिस पूरे मामले की जांच बारीकी से कर रहा है।
रीवा के पाण्डेयन टोला निवासी रूप पांडे के पति लव कुश पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि उसकी पत्नी और एक रिश्तेदार युवक के बीच मोबाइल पर वॉट्सएप में अक्सर बातचीत होती थी। पति ने बताया किसने उसे लेकर कई बार पत्नी को समझे इस भी दी थी।
पति ने बताया एक बार मामले में उसकी लड़ाई भी हुई थी, जिसके बाद पत्नी अधिकांश अपने मायके में रहने लगी फिर समझौता के बाद पत्नी वापस साथ आई। पति लव कुश पांडे ने बताया किसके बाद जब शुक्रवार रात को उसने देखा तो,पत्नी उसी रिश्तेदार युवक के साथ मोबाइल पर चैटिंग कर रही थी।
जिसे देखने के बाद दोनों के बीच मामूली विवाद हो गया फिर दोनों सो गए। इसके बाद मामले की शिकायत करने जब सुबह सिटी को तो वाली थाने गया तो थाने में पुलिस वालों ने उसे 10:00 बजे आने को कहा इसके बाद 10:00 बजे वह जैसे ही, दूसरी बार थाने गया,तो परिजन का फोन आया की पत्नी ने फांसी लगा ली है।
इसके बाद पुलिस को मामले की जानकारी परिजनों द्वारा दी गई।इसके बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची जहां पंचनामा कार्रवाई के बाद मृतका की सबको पोस्टमार्टम के लिए संजय गांधी अस्पताल भेजा गया। पुलिस अब पूरी घटना की जांच कर रही है। वहीं महिला के शव में एक आंख पर बड़ा काला धब्बा बना मिला।
मेरा नाम अमर मिश्रा है और मैं मध्यप्रदेश के रीवा जिले का निवासी हूं। मैंने अपनी स्नातक की पढ़ाई B.Com / CA अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय (APSU) से पूरी की है। मुझे मीडिया जगत में काम करते हुए लगभग 9 साल से ज्यादा का अनुभव है।मैंने 2016 में रीवा जिले में पत्रकारिता की शुरुआत की थी और FAST INDIA NEWS से अपने कैरियर की शुरुआत की। इसके बाद, 2017-18 में मैंने मध्यप्रदेश जनसंदेश और आंखों देखी लाइव में महत्वपूर्ण भूमिकाएँ निभाईं। 2019 में, मैंने अमरकीर्ति समाचार पत्र में रीवा ब्यूरो प्रमुख के रूप में कार्य किया। 2019-20 से, मैं HARIT PRAWAH समाचार पत्र का सम्पादक हूँ।अपने पत्रकारिता करियर के दौरान, मुझे सटीक और निष्पक्ष समाचार प्रस्तुत करने के लिए कई बार सम्मानित किया गया है। मेरी कोशिश हमेशा यही रही है कि मैं अपने पाठकों को सच्ची और प्रामाणिक खबरें प्रदान करूं।पत्रकारिता के क्षेत्र में मेरी यह यात्रा निरंतर जारी है और मुझे विश्वास है कि भविष्य में भी मैं अपने पाठकों के लिए विश्वसनीय और सटीक समाचार प्रदान करता रहूंगा।
संपादक – अमर मिश्रा