viral video rewa: रीवा के सेमरिया में मामूली विवाद में दो पक्षों में मारपीट हो गई। इस घटना में भाई-बहन समेत साकेत परिवार के पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मारपीट का वीडियो भी सामने आया है, घटना बुधवार की है।

बंदर ने गाजर समझ खा लिया मिर्ची फिर हो गया,कुछ ऐसा की नहीं होगा यकीन,रिएक्शन का video viral

जब सेमरिया वार्ड क्रमांक 5 में साकेत परिवार का एक सदस्य बाइक से कहीं जा रहा था। सड़क पर नाली निर्माण सामग्री पड़ी थी, जो बाइक गुजरने पर इधर-उधर खिसक गई। इसी बात को लेकर विवाद शुरू हुआ। पीड़ित जगदीश साकेत ने बताया कि विवाद बढ़ने पर गांव के ही भैया शुक्ला और उसके भाई ने

गाली-गलौज शुरू कर दी। उसने गाली-गलौज बंद की तो कुल्हाड़ी, रॉड और डंडों से हमला कर दिया। साकेत परिवार के अन्य लोगों ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, लेकिन उन पर भी हमला कर दिया गया। इस घटना में परिवार के पांच लोग घायल हो गए।

Cupple Viral Video: बीच सड़क प्रेमी जोड़े ने कर दिया कुछ ऐसा की वीडियो देख हैरान हो गए लोग,आप भी देखें

घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि भैया शुक्ला और उसके भाई ने उन्हें उकसाने के बाद हमला किया। वहीं शुक्ला परिवार ने साकेत परिवार पर उकसाने और मारपीट करने का आरोप लगाया है।

घटना के बाद साकेत परिवार बुधवार रात एसपी ऑफिस पहुंचा और पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराई। दिनदहाड़े हुई इस घटना का वीडियो भी बनाया गया, जो अब वायरल हो रहा है।