Rewa news: रीवा में चैन स्नैचिंग करने वाला अंतराज्यीय गिरोह गिरफ्तार

Rewa news: रीवा । पीडिता ऊषा पाण्डेय निवासी बोदाबाग रीवा दोपहर बाजार से अपने घर लौट रही थी तो पीछे तरफ से एक स्कूटी में सवार दो अज्ञात बदमाश आये और इसके गले से सोने की चैन को झपट्टा मारकर छीनकर भाग गये। रिपोर्ट पर अपराध क्र 122/24 धारा 356, 379 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

Rewa news: सायबर सेल से ली गई मदद

उपरोक्त घटना के उपरान्त सूचना मिलते ही पुलिस ने बदमाशों की नकाबंदी की और अलग अलग टीमें बनाकर बदमाशों की तलाश में भेजा गया इस घटना में सीसीटीवी सेन्टर एवं सायबर सेल रीवा का सहयोग लिया गया जिससे जानकारी हुई की बदमाश प्रयागराज उ0प्र0 के है जिनकी लगातार पुलिस निगरानी करती रही ।

Asp अनिल सोनकर

Rewa news: रीवा के अलग अलग थानों में वारदात को दिया अंजाम

मुखबिरों को तैनात किया गया तभी बदमाश रीवा में दिनांक 05.07.2024 को पीडिता सीमा सिंह अनतपुर रीवा में आकर बारदात किये रिपोर्ट पर अपराध धारा 304 बी०एन०एस० पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। इसी प्रकार तीसरी घटना में दिनांक 07.08.24 को पीडिता शकुन्तला त्रिपाठी अरुण नगर के साथ पुनः पीछाकर सोने की जंजीर छपट्टा मारकर छीन ले गये।

यूट्यूब से लिया गया

Rewa news: अलग अलग जगहों पर दी गई दबिस

उपरोक्त घटना उपरान्त पुलिस ने अलग अलग स्थानो पर नकाबंदी कर तलास करने पर आरोपी अजय कुमार भारती ,, ऋषभ केशरवानी एवं शुभम यादव सभी निवासी प्रयागराज उ0प्र0 द्धए चाकघाट में पकडे गये जिनसे पूंछतांछ पर उपरोक्त घटनाओ एवं अपराध को किया जाना स्वीकार किया बदमाशो का प्रयागराज पुलिस से अपराधिक हिस्ट्री की जानकारी लेने पर अजय भारती सम्पति संबंधी अपराध करने का दुरदांत अपराधी है जिनका थाना कर्नलगंज में अपराधिक रिकार्ड का लेखजोख है जिसकी प्रति प्राप्त की गई है, इसी तरह लूटी गई जेवरो को बेचने में मददत करने वाला राहुल कनौजिया निवासी प्रयागराज को गिर० किया गया है।

Rewa news: रीवा लाकर की गई कड़ी पूछताछ

सभी को रीवा लाकर पूछताछ की गई जिन्होने वि०वि० थाने एवं अन्य थानों में लूटपाट की घटना करना बताया बदमाशो को गिर0 कर 03 दिन का पुलिस रिमान्ड लिया गया है जिसमें रीवा जिले में चैन स्नैचिंग की अन्य घटना के खुलसा होने की सम्भावना है, बदमाशो से दो प्रकरण में 26 ग्राम सोना मशरुका बरामद की की गई है। जिनकी कीमत लगभग 02 लाख रुपये है। अन्य घटनाओं में लूटी गई मशरूका बरामद करने के लिये टीम रवाना है।

आरोपी
Spread the love

Leave a Comment