Rewa news: बाइक चोरों से आमजन ही नहीं पुलिस भी परेशान है, आये दिन बाइक चोरी की घटना होती है और पुलिस चोरों की धर पकड़ कर वाहवाही लूटती है। ताजुब की बात तो यह है कि ग्रामीणों ने बाइक चोर को पकड़ कर पुलिस को सौंपा और पुलिस चोरो को हथकड़ी लगाकर खर्राटे लेने लगी। पहरेदारों के सोने का फायदा उठाते हुए आरोपी पुलिस की हथकड़ी खोल कर नौ दो ग्यारह हो गया। यह मामला गढ़ थाना के लालगांव पुलिस चौकी का है जहां एएसआई विमल सिंह एंव आरक्षक पवन सत्यार्थी की लापरवाही से दो बदमाश चौकी से भाग निकले।
Rewa news: घटना को दिन भर छुपाती रही पुलिस
घटना को पुलिस दिन भर छुपाती रही और दबे पांव फरार बदमाशों की तलास करती रही, लालगांव पुलिस की इस करतूत की भनक आला अधिकारियों को जा लगी तो एसडीओपी मनगवां पुलिस चौकी लालगांव जा धमके। एसडीओपी को देखते ही चौकी के पुलिस कर्मियों के होश उड़ गये और सभी अपनी-अपनी सफाई देने लगे। बताते चले कि कुछ दिन पूर्व चौकी क्षेत्र के ग्राम पुरवा से बिंदू सिंह सहित एक अन्य की बाइक चोरी हो गई थी।
घटना की शिकायत पीड़ितो ने चौकी में वैभव सिंह पिता जितेंद्र प्रताप सिंह के विरूद्ध नामजद शिकायत दर्ज करवाई। इतना ही नहीं पीड़ित लोगों ने पुलिस की मदद करते हुए चोरी के आरोपी वैभव सिंह को धर दबोचा और पुलिस को सौंप दिया था। जो बीती रात एएसआई विमल सिंह एंव आरक्षक पवन सत्यार्थी की आंखों में धूल झोंकते हुए चौकी से भाग निकले।
Rewa: फरार आरोपी से नागौद में चोरी की एक बाइक की बरामद
ग्रामीणों द्वारा सौंपे गये बाइक चोर से लालगांव पुलिस ने पूछतांछ के दौरान कई बाइक चोरी किये जाने की जानकारी एकत्रित की थी। उसी की निशानदेही में चौकी पुलिस 18 अगस्त को नागौद थाना क्षेत्र के ग्राम बाबूपुर में एक बाइक भी बरामद की थी जिसे नागौद थाना में सुरक्षार्थ रखवा दिया था। दूसरे दिन रक्षा बंधन का पर्व आ जाने से पुलिस स्थानीय व्यवस्था में लग गई। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस चोरी के संदेही वैभव सिंह को लेकर 20 अगस्त को फिर से चोरी की बाइक बरामद करने उसकी निशादेही में जाने की योजना बना रहीथी। जिस पर रात्रि ड्यटी पर रहे दो पुलिस कर्मी खराटे मार कर पानी फेर दिया।
हथकड़ी निपचा कर भागा आरोपी
दोनो पहरेदारों को सोते हुए देख चोरी का आरोपी हाथ से हथकड़ी निकाल लिया और अपने साथ ही बंधे पास्को एंव छेड़छाड के आरोपी विवेक पटेल को भी साथ लेकर भाग निकला। आरोपियों के भाग निकलने की जानकारी पहरेदारों को उस वक्त लगी जब सुबह मुर्गे की आवाज के साथ ही उनकी नींद खुली। महिला थाना में पास्कों एंव
छेड़छाड़ का था आरोपी लालगांव पुलिस चौकी के होनहार पहरेदारों की वजह से महिला थाना रीवा को जबरदस्त झटका लग गया।
महिला थाना में लालगांव पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम मदरी निवासी एक नाबालिग किशोरी ने ग्रांम बांस निवासी विवेक पटेल पिता रामाश्रय पटेल 19 वर्ष के विरुद्ध शिकायत दर्ज करवाई थी की आरोपी उसकी तस्वीर खींच कर अश्लील कमेंट किया है, जिस पर महिला पुलिस ने आरोपी के छेड़छाड़ के साथ ही पास्को एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया था। अपराध पंजीबद्ध करने के पहले ही महिला थाना ने लालगांव पुलिस चौकी को सूचित कर आरोपी विवेक पटेल को पकड़वा लिया था, ताकि आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर सके। परंतु पुलिस चौकी में सो रहे पहरेदारो ने आरोपी को फरार होने का मौका देते हुए महिला थाना की मंशा पर पानी फेर दिया।
मेरा नाम अमर मिश्रा है और मैं मध्यप्रदेश के रीवा जिले का निवासी हूं। मैंने अपनी स्नातक की पढ़ाई B.Com / CA अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय (APSU) से पूरी की है। मुझे मीडिया जगत में काम करते हुए लगभग 9 साल से ज्यादा का अनुभव है।मैंने 2016 में रीवा जिले में पत्रकारिता की शुरुआत की थी और FAST INDIA NEWS से अपने कैरियर की शुरुआत की। इसके बाद, 2017-18 में मैंने मध्यप्रदेश जनसंदेश और आंखों देखी लाइव में महत्वपूर्ण भूमिकाएँ निभाईं। 2019 में, मैंने अमरकीर्ति समाचार पत्र में रीवा ब्यूरो प्रमुख के रूप में कार्य किया। 2019-20 से, मैं HARIT PRAWAH समाचार पत्र का सम्पादक हूँ।अपने पत्रकारिता करियर के दौरान, मुझे सटीक और निष्पक्ष समाचार प्रस्तुत करने के लिए कई बार सम्मानित किया गया है। मेरी कोशिश हमेशा यही रही है कि मैं अपने पाठकों को सच्ची और प्रामाणिक खबरें प्रदान करूं।पत्रकारिता के क्षेत्र में मेरी यह यात्रा निरंतर जारी है और मुझे विश्वास है कि भविष्य में भी मैं अपने पाठकों के लिए विश्वसनीय और सटीक समाचार प्रदान करता रहूंगा।
संपादक – अमर मिश्रा