सीधी

Sidhi News: सीधी जिले में रीवा कमिश्नर का एक्शन विद्यालय, आंगनवाड़ी सभी जगह दिए निर्देश, प्रधानाध्यापक के विरुद्ध कार्यवाही

Sidhi News: कमिश्नर ने सीधी में किया मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य का निरीक्षण, कमिश्नर ने मतदान केन्द्र, आंगनवाड़ी तथा विद्यालयों का किया निरीक्षण, बढ़ौरा पूर्व विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक की एक वेतन वृद्धि रोकने के दिए निर्देश

रीवा 28 नवम्बर 2024. कमिश्नर रीवा संभाग बीएस जामोद ने सीधी प्रवास के दौरान मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य का निरीक्षण किया। कमिश्नर ने बदौरा एवं पनवार मतदान केन्द्रों पर बीएलओ द्वारा किये जा रहे मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य की जानकारी ली। उन्होंने उपस्थित राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया कि मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य की सतत निगरानी रखें तथा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार समस्त कार्यवाही समय-सीमा में पूर्ण करना सुनिश्चित करें।

आयुक्त ने कहा कि आयोग के निर्देशानुसार 1 जनवरी 2025 की स्थिति में सभी पात्र व्यक्तियों का नाम मतदाता सूची में दर्ज होना चाहिए। जिले के सभी स्कूल-कॉलेजों में नए मतदाताओं के नाम जोड़ने के लिए विशेष अभियान चलाएं।

स्कूल-कॉलेजों में 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके छात्र-छात्राओं के नाम जोड़ने के लिए आवेदन करवाएं तथा आवश्यक जांच के बाद नाम जोड़ने की कार्रवाई करें। आयुक्त ने कहा कि ऐसे मतदान केंद्रों पर विशेष प्रयास किए जाने की जरूरत है,

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

जहां ईपी रेशियो कम है। सभी मतदान केंद्रों में डोर-टू-डोर सर्वे कर पात्र मतदाताओं के नाम जोड़ने की प्रक्रिया सुनिश्चित करें। साथ ही आयुक्त ने मृत मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाने के भी निर्देश दिए हैं।

भ्रमण के दौरान कमिश्नर ने आंगनबाड़ी केन्द्रों एवं विद्यालयों का निरीक्षण किया। उच्च प्राथमिक विद्यालय बदौरा पूर्व में विद्यार्थियों की उपस्थिति कम पाई गई तथा बच्चों का अध्ययन स्तर अपेक्षा के अनुरूप नहीं पाया गया,

जिस पर उन्होंने प्रभारी प्रधानाध्यापक सुषमा मिश्रा के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही करते हुए एक वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश दिए। उन्होंने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पनवार में कक्षा 12वीं के बच्चों से बातचीत की तथा उन्हें अच्छे परिणाम लाने के लिए प्रोत्साहित किया।

कमिश्नर ने उपखण्ड अधिकारी एवं तहसीलदार को भी विद्यालयों का नियमित भ्रमण करने तथा बच्चों को उचित मार्गदर्शन प्रदान करने के निर्देश दिए।

कमिश्नर ने तहसील गोपद बनास एवं बाहरी के अंतर्गत राजस्व महाभियान 3.0 के क्रियान्वयन की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि राजस्व महाभियान का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि बंटवारा, सीमांकन, नामांतरण, परंपरागत रास्तों का चिह्नांकन, नक्शा दुरुस्ती, आधार-खसरा लिंकेज,

अभिलेख दुरुस्ती के प्रकरणों का निराकरण अपेक्षा के अनुरूप नहीं है। विशेष प्रयास कर इन्हें प्राथमिकता से निराकृत करें। उन्होंने अनुविभागीय अधिकारियों को अभियान की नियमित समीक्षा करने के निर्देश दिए।

भ्रमण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी गोपद बनास नीलेश शर्मा, अनुविभागीय अधिकारी सिहावल एसपी मिश्रा, तहसीलदार गोपद बनास जान्हवी शुक्ला, तहसीलदार बाहरी सीपी त्रिवेदी, नायब तहसीलदार गोपद बनास निवेदिता त्रिपाठी उपस्थित थे।

अमर मिश्रा

मेरा नाम अमर मिश्रा है और मैं मध्यप्रदेश के रीवा जिले का निवासी हूं। मैंने अपनी स्नातक की पढ़ाई B.Com / CA अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय (APSU) से पूरी की है। मुझे मीडिया जगत में काम करते हुए  लगभग 9 साल से ज्यादा का अनुभव है।मैंने 2016 में रीवा जिले में पत्रकारिता की शुरुआत की थी और FAST INDIA NEWS से अपने कैरियर की शुरुआत की। इसके बाद, 2017-18 में मैंने मध्यप्रदेश जनसंदेश और आंखों देखी लाइव में महत्वपूर्ण भूमिकाएँ निभाईं। 2019 में, मैंने अमरकीर्ति समाचार पत्र में रीवा ब्यूरो प्रमुख के रूप में कार्य किया। 2019-20 से, मैं HARIT PRAWAH समाचार पत्र का सम्पादक हूँ।अपने पत्रकारिता करियर के दौरान, मुझे सटीक और निष्पक्ष समाचार प्रस्तुत करने के लिए कई बार सम्मानित किया गया है। मेरी कोशिश हमेशा यही रही है कि मैं अपने पाठकों को सच्ची और प्रामाणिक खबरें प्रदान करूं।पत्रकारिता के क्षेत्र में मेरी यह यात्रा निरंतर जारी है और मुझे विश्वास है कि भविष्य में भी मैं अपने पाठकों के लिए विश्वसनीय और सटीक समाचार प्रदान करता रहूंगा।संपादक - अमर मिश्रा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button