viral video rewa: रीवा जिले के नेहरू स्मारक महाविद्यालय, चाकघाट में भोज मुक्त विश्वविद्यालय की परीक्षा के दौरान खुलेआम नकल कराई जा रही है। परीक्षा केंद्र में विद्यार्थियों से ₹1000 से ₹3000 तक की वसूली कर नकल की पूरी छूट दी जा रही है। परीक्षा हॉल में छात्र बेखौफ मोबाइल से उत्तर देख-देखकर लिख रहे हैं, जबकि केंद्र अध्यक्ष व अन्य जिम्मेदार अधिकारी मूकदर्शक बने हुए हैं।

MP में बीच सड़क बाइक पर दिखी अश्लील हरकत प्रेमी जोड़े ने कर दी सारी हदें पार,वीडियो हो रहा वायरल!

कैसे हो रही है नकल

परीक्षा केंद्र में छात्र खुलेआम किताबें और मोबाइल लेकर बैठ रहे हैं।

कुछ परीक्षार्थी तो दूसरे के स्थान पर परीक्षा देते हुए पकड़े गए।

वीडियो फुटेज में स्पष्ट दिख रहा है कि प्रशासन की मिलीभगत से यह नकल करवाई जा रही है।

शिक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल

इस तरह की घटनाएं न केवल शिक्षा की गुणवत्ता को ठेस पहुंचाती हैं, बल्कि ईमानदारी से परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों के भविष्य को भी खतरे में डालती हैं। सबसे बड़ा सवाल यह है कि शिक्षा विभाग इस पर क्या कार्रवाई करेगा? या फिर यह मामला भी नकल माफियाओं और भ्रष्टाचार के दलदल में दबकर रह जाएगा।

CM मोहन यादव की सुरक्षा में बड़ी चूक मंच तक पहुंचा फर्जी अधिकारी,फिर हुआ कुछ ऐसा..?

क्या होगी कार्रवाई?

वीडियो वायरल होने के बाद अब देखने वाली बात यह होगी कि शासन-प्रशासन इस पर क्या कदम उठाएगा? या फिर यह मामला भी अन्य घोटालों की तरह ठंडे बस्ते में चला जाएगा?

शिक्षा का स्तर सुधारने के लिए प्रशासन को सख्त कार्रवाई करनी होगी, वरना आने वाली पीढ़ी इमानदारी और मेहनत की जगह सिर्फ पैसे देकर डिग्री लेने में यकीन करने लगेगी।