Rewa Bhopal Train: विंध्य वासियों को मिली बडी सौगात जल्द चलेगी रीवा भोपाल के लिए नई ट्रेन क्या होगा शेड्यूल और टाइमिंग आइए जानते है। रीवा और विंध्य को रेलवे की ओर से बड़ी खुशखबरी मिली है। Rewa Bhopal Train चलाने का फैसला लिया है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Rewa Bhopal Train भोपाल स्टेशन से रीवा के लिए आगामी 2 अगस्त से पहली बार चलाई जाएगी। वर्तमान में इस ट्रेन को हप्ते में एक 2 दिन शुक्रवार और रविवार को भोपाल से व शनिवार और सोमवार को रीवा से चलाया जाएगा।
Rewa Bhopal Train की थी पहले से मांग
विधानसभा और लोकसभा चुनाव के दौरान रेल मंत्री के सामने हम आज रखी गई थी, भाजपा विधायक ने इस नई सुविधा के लिए रीवा सहित पूरे विंध्य वासियों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि भोपाल में रीवा के लोग बड़ी संख्या में रहते हैं, इस नई ट्रेन से रीवा जाने वाले यात्रियों को काफी राहत मिलने वाली है।
भाजपा विधायक ने कहा विधानसभा चुनाव के दौरान स्थानीय लोगों ने Rewa Bhopal Train के बीच नई ट्रेन चलाने की मांग उठाई थी। एक चुनाव कार्यक्रम में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी मौजूद थे, तब लोगों ने कहा था कि भोपाल-रीवा के बीच सिर्फ एक ही ट्रेन है। उसके बाद रेल मंत्री ने ट्रेन चलाने का आश्वासन दिया था।
Rewa Bhopal Train को प्रतिदिन चलाने का जारी है प्रयास
रीवा-भोपाल की यह नई ट्रेन को लेकर भाजपा विधायक ने रेल मंत्री का धन्यवाद किया है। कि 13 नवंबर 2020 को इस संबंध में बात की गई थी, और 2 अगस्त से शुरू होने जा रही है इससे कम समय में फैसला लिया है।बीजेपी विधायक ने कहा कि अभी यह ट्रेन साप्ताहिक है। जल्द ही इसे प्रतिदिन चलाया जाएगा।
जानिए क्या होगा ट्रेन का पूरा शेड्यूल
प्राप्त जानकारी के अनुसार भोपाल से रीवा के बीच यह नई ट्रेन सप्ताह में दो दिन शुक्रवार और रविवार को भोपाल रेलवे स्टेशन से रात 10 बजकर 30 मिनट पर रवाना होकर यह ट्रेन रानीपति रेलवे स्टेशन, इटारसी, जबलपुर, सतना होते हुए सुबह 8 बजकर 5 मिनट पर रीवा पहुंचेगी। वहीं रीवा से शनिवार और सोमवार रात 11 बजे रवाना होकर ट्रेन क्रमश: सतना, जबलपुर, इटारसी और रानी कमलापति रेलवे स्टेशन होते हुए भोपाल मुख्य स्टेशन सुबह 9 बजकर 15 मिनिट पर पहुंचेगी।
रीवा गोविंदगढ़ ट्रेन की मिल सकती है सौगात
आपको बता दें की रीवा गोविंदगढ़ ट्रेन की सौगात जल ही मिल सकती है। आपको बता दें कि हाल ही में रीवा गोविंदगढ़ ट्रेन का ट्रायल किया गया है था। जिसका ट्रायल भी सफल हुआ था। उम्मीद है की जल्द ही इस ट्रेन का तोहफा भी रीवा वासियों को मिल सकती है।
रीवा से भोपाल ट्रेन टिकट बुकिंग ऑनलाइन
रीवा से भोपाल ट्रेन की बुकिंग करें – रीवा और भोपाल के बीच आज लगभग 2 ट्रेनें, 549 किमी की दूरी तय करती हुई चलती हैं। रीवा से भोपाल के बीच की ट्रेनें, टाइमटेबल, ट्रेन शेड्यूल, टिकट किराये के साथ ऊपर सूचीबद्ध हैं। रीवा से भोपाल ट्रेन रिज़र्वेशन, रीवा से भोपाल ट्रेन टिकट किराया एवं रीवा से भोपाल रेलवे टाइम टेबल संबंधी अपडेटेड जानकारी प्राप्त करने के लिए आप ixigo ऐप या वेबसाइट पर जाएँ।
अगर आप इस बात को लेकर कन्फ्यूज़्ड हैं कि कौन सी ट्रेन बुक करें, तो ixigo आपकी सहायता रीवा से भोपाल ट्रेन टाइम टेबल, सबसे सस्ती ट्रेन, सबसे पहली व आख़िरी ट्रेन संबंधी जानकारी द्वारा कर सकता है।
आप ixigo द्वारा रियल टाइम में रीवा से भोपाल ट्रेन सीट उपलब्धता चेक कर सकते हैं। इसके अलावा, आप ixigo द्वारा रीवा से भोपाल ट्रेन लाइव रनिंग स्टेटस, प्लेटफॉर्म नंबर, एवं सीट मैप देख सकते हैं, ixigo पर आप रीवा से भोपाल ट्रेन बुकिंग संबंधी किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
भोपाल से रीवा ट्रेन टिकटें ऑनलाइन बुक करके आप अपनी वापसी की यात्रा बुक कर सकते हैं। आप रीवा से भोपाल की ट्रेन टिकटें ConfirmTkt द्वारा भी बुक कर सकते हैं, जो कि ixigo द्वारा संचालित है।
मेरा नाम अमर मिश्रा है और मैं मध्यप्रदेश के रीवा जिले का निवासी हूं। मैंने अपनी स्नातक की पढ़ाई B.Com / CA अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय (APSU) से पूरी की है। मुझे मीडिया जगत में काम करते हुए लगभग 9 साल से ज्यादा का अनुभव है।मैंने 2016 में रीवा जिले में पत्रकारिता की शुरुआत की थी और FAST INDIA NEWS से अपने कैरियर की शुरुआत की। इसके बाद, 2017-18 में मैंने मध्यप्रदेश जनसंदेश और आंखों देखी लाइव में महत्वपूर्ण भूमिकाएँ निभाईं। 2019 में, मैंने अमरकीर्ति समाचार पत्र में रीवा ब्यूरो प्रमुख के रूप में कार्य किया। 2019-20 से, मैं HARIT PRAWAH समाचार पत्र का सम्पादक हूँ।अपने पत्रकारिता करियर के दौरान, मुझे सटीक और निष्पक्ष समाचार प्रस्तुत करने के लिए कई बार सम्मानित किया गया है। मेरी कोशिश हमेशा यही रही है कि मैं अपने पाठकों को सच्ची और प्रामाणिक खबरें प्रदान करूं।पत्रकारिता के क्षेत्र में मेरी यह यात्रा निरंतर जारी है और मुझे विश्वास है कि भविष्य में भी मैं अपने पाठकों के लिए विश्वसनीय और सटीक समाचार प्रदान करता रहूंगा।
संपादक – अमर मिश्रा