MP News: रीवा वासियों के लिए रेलवे विभाग ने भोपाल के लिए सुपरफास्ट ट्रेन की सौगात दी है. यह ट्रेन प्रति शुक्रवार और रविवार को राजधानी भोपाल से चलेगी और शनिवार और सोमवार को रीवा से प्रस्थान करेगी इससे यात्रा का समय कम हो जाएगा और सुविधाएं उपलब्ध होगी व्यापार और पर्यटन की दृष्टि से यह ट्रेन महत्वपूर्ण होने वाली है

Bhopal rewa superfast train: राजधानी भोपाल और प्रमुख शहर रीवा के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है. रेलवे की तरफ से इस रूट को एक नई ट्रेन की सौगात दी गई है. जिसमें यात्रियों को परेशानियों का सामना नहीं करना होगा अब शुक्रवार से रविवार तक एक नई सुपरफास्ट ट्रेन आज से शुरू हो जाएगी यह ट्रेन दोनों शहरों के बीच यात्रा में खर्च होने वाले समय को कम करेगी और यात्रियों को अधिक सुविधा का अनुभव उपलब्ध कराएगी

Rewa News: रीवा संभाग में बिछने जा रहा रेल नेटवर्क, गोविंदगढ़ से सीधी इस दिन शुरू, मऊगंज - मिर्जापुर की सौगात

यह ट्रेन रीवा और राजधानी भोपाल के बीच यात्रा का समय काफी हद तक काम कर देगी. जिससे यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में कम समय लगेगा. ट्रेन में सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं इनमें से एसी कोच, कैंटीन एवं शौचालय है. यह सेवा शुरू होने से रीवा और भोपाल के बीच कनेक्टिविटी में काफी हद तक सुधार होगा. जिसमें दोनों शहरों के बीच व्यापार एवं पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा

रीवा से भोपाल के लिए कब से शुरू होगी ट्रेन MP news

रेलवे प्रशासन के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार शुक्रवार और रविवार को राजधानी से चलेगी इसके अतिरिक्त रीवा से शनिवार और सोमवार को चलेगी। अधिकारियों के मुताबिक ट्रेन 2 अगस्त को भोपाल से निकलकर रीवा पहुंचेगी.

सुपर फास्ट एक्सप्रेस रेल 11:00 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह करीब 9:00 बजे रीवा जंक्शन पहुंचेगी. इसके बाद रीवा भोपाल एक्सप्रेस ट्रेन शनिवार के दिन रीवा से सुबह 8:00 बजे राजधानी पहुंच जाएगी

इसे लेकर यात्रियों ने कहा की नई ट्रेन भोपाल और रीवा के बीच यात्रा करने वाली यात्रियों को बड़ी राहत देगी इसमें दोनों शहरों की दूरी काफी कम हो जाएगी