Rewa news: थाना प्रभारी शिवा का ‘ऑल आउट मिशन’ – बैंक अपराधियों पर बड़ा एक्शन
Rewa news: रीवा के नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह के निर्देश पर अमहिया थाना प्रभारी उपनिरीक्षक शिवा अग्रवाल ने कार्यभार संभाल लिया है! अमहिया थाना क्षेत्र में आने वाले सभी बैंकों पर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। यह कोई साधारण दौरा नहीं, बल्कि अपराधियों के लिए खुली चेतावनी है!
थाना प्रभारी ने प्रत्येक बैंक का दौरा किया और वहाँ के प्रबंधकों से सीधे बात कर सुरक्षा व्यवस्था की नब्ज टटोली। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि प्रत्येक बैंक का सीसीटीवी सिस्टम 24 घंटे चालू होना चाहिए, ताकि कोई भी संदिग्ध बच न सके।
उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा, “अगर कोई संदिग्ध या शातिर अपराधी दिखाई दे, तो तुरंत थाने को सूचित करें। पलक झपकते ही पुलिस वहाँ पहुँच जाएगी!”
साथ ही बैंक आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को बैंक के नियमों का सख्ती से पालन करने की सख्त हिदायत भी दी गई है। यह पुलिस की ओर से अपराधियों को सीधी चुनौती है कि अब उनकी कोई भी चाल कामयाब नहीं होने दी जाएगी।
