Rewa News: रीवा में यहां बनाई जायेगी 3.5 करोड़ कि लागत से फोरलेन रिंग रोड, अब एयरपोर्ट से दूरी होगी कम, डिप्टी सीएम के निर्देश
Rewa News today: रीवा एयरपोर्ट से बेला - सिलपरा रिंग रोड तक बनाए जाने वाले फोरलेन सड़क निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया एवं 3.5 करोड़ रुपए की लागत से बनाए जाने वाले सड़क निर्माण कार्य को पूर्ण गुणवत्ता के साथ समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए।
रीवा के विकास कार्य को लगातार वृद्धि कि तरफ मोड़ा जा रहा है। डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला के मुताबिक शनिवार को रीवा एयरपोर्ट से बेला – सिलपरा रिंग रोड बनाई जाएगी जिसका भूमि पूजन किया जा चुका है। इस अवसर पर भाजपा विधायक नेता केपी त्रिपाठी भी मौजूद रहे। इस रिंग रोड निर्माण से बेला और सिलपरा के विकास में तेजी आएगी
आपके बता दें हाल ही में पीएम मोदी के द्वारा वर्चुअल के माध्यम से रीवा एयरपोर्ट का लोकार्पण किया गया था। इस एयरपोर्ट से मध्य प्रदेश के कई शहरों के लिए सीधी उड़ान उपलब्ध है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के द्वारा राजधानी भोपाल के लिए 999 रूपे फ्लाइट टिकट की भी घोषणा की थी।
650 मीटर लम्बाई की कनेक्टिंग रोड का भूमिपूजन किया
डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ल ने रीवा एयरपोर्ट से रिंग रोड तक 650 मीटर लम्बाई की कनेक्टिंग रोड का भूमिपूजन किया। यह सड़क 3.5 करोड़ रुपए की लागत से फोरलेन बनाई जाएगी। इसमें लैण्डस्केपिंग भी की जाएगी। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने कहा कि पूरी गुणवत्ता के साथ नियत समय पर सड़क का निर्माण पूरा कराएं। इसके साथ ही सड़क के डिवाइडर में फूल-पौधे लगाकर इसको आकर्षक भी बनाएं।
3.5 करोड़ रुपए की लागत से बनेगी रिंग रोड – Rewa News
शनिवार को उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल के द्वारा रीवा एयरपोर्ट से बेला सिलपरा रिंग रोड के लिए 3.5 करोड रुपए की लागत का भूमि पूजन किया। साथ ही उन्होंने कहा कि गुणवत्ता के साथ जल्द से जल्द सड़क बनाई जाए ताकि क्षेत्र के लोगों को इस रिंग रोड का लाभ मिल सके और क्षेत्र का विकास हो सके
डिप्टी सीएम ने दिए निर्देश
मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने रिंग रोड निर्माण का भूमि पूजन करते हुए उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द गुणवत्ता पूर्ण कार्य करें और समय सीमा पर करने का निर्देश दिए है। उन्होंने अपने एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखे कि, आज रीवा एयरपोर्ट से बेला – सिलपरा रिंग रोड तक बनाए जाने वाले फोरलेन सड़क निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया एवं 3.5 करोड़ रुपए की लागत से बनाए जाने वाले सड़क निर्माण कार्य को पूर्ण गुणवत्ता के साथ समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए।