Rewa Airport News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मध्य प्रदेश के छठे रीवा एयरपोर्ट का वर्चुअल लोकार्पण किया। एयरपोर्ट परिसर में रविवार को आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि एक माह तक रीवा से भोपाल की हवाई यात्रा 999 रुपये में होगी। भोपाल-रीवा के बीच नया फोरलेन भी बनेगा।
वाराणसी से वर्चुअली जुड़े पीएम मोदी ने कहा कि 2014 में हमारे देश में सिर्फ 70 एयरपोर्ट थे, अब 150 से ज्यादा एयरपोर्ट हैं। हम पुराने एयरपोर्ट को भी समृद्ध कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि रीवा एयरपोर्ट संभाग के विकास की धुरी साबित होगा। रीवा के लिए आज ऐतिहासिक दिन है।
इससे न सिर्फ हवाई सेवा मिलेगी, बल्कि यहां रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे। हम लोगों को सिर्फ 999 रुपये में हवाई यात्रा कराएंगे। अब गरीब आदमी भी हवाई यात्रा करेगा। आने वाले समय में रीवा में कमर्शियल कार्गो विमान भी चलेंगे। सीएम ने कहा कि उन्होंने आज ही उद्योगपतियों से संवाद किया है।
युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए 23 अक्टूबर को रीवा में इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव की सौगात दी जाएगी। रीवा में राइस मिलों की संख्या काफी अधिक है। कोई कठिनाई होगी तो उसका समाधान करूंगा। इस दौरान मंच पर उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल, जगदीश देवड़ा, जिले के प्रभारी मंत्री प्रहलाद पटेल, सांसद जनार्दन मिश्रा मौजूद रहे।
मेरा नाम अमर मिश्रा है और मैं मध्यप्रदेश के रीवा जिले का निवासी हूं। मैंने अपनी स्नातक की पढ़ाई B.Com / CA अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय (APSU) से पूरी की है। मुझे मीडिया जगत में काम करते हुए लगभग 9 साल से ज्यादा का अनुभव है।मैंने 2016 में रीवा जिले में पत्रकारिता की शुरुआत की थी और FAST INDIA NEWS से अपने कैरियर की शुरुआत की। इसके बाद, 2017-18 में मैंने मध्यप्रदेश जनसंदेश और आंखों देखी लाइव में महत्वपूर्ण भूमिकाएँ निभाईं। 2019 में, मैंने अमरकीर्ति समाचार पत्र में रीवा ब्यूरो प्रमुख के रूप में कार्य किया। 2019-20 से, मैं HARIT PRAWAH समाचार पत्र का सम्पादक हूँ।अपने पत्रकारिता करियर के दौरान, मुझे सटीक और निष्पक्ष समाचार प्रस्तुत करने के लिए कई बार सम्मानित किया गया है। मेरी कोशिश हमेशा यही रही है कि मैं अपने पाठकों को सच्ची और प्रामाणिक खबरें प्रदान करूं।पत्रकारिता के क्षेत्र में मेरी यह यात्रा निरंतर जारी है और मुझे विश्वास है कि भविष्य में भी मैं अपने पाठकों के लिए विश्वसनीय और सटीक समाचार प्रदान करता रहूंगा।
संपादक – अमर मिश्रा
Rewa se Raipur ke liye kab tak chalegi Mai intejar kar raha hu
Booking kaha se hogi Rewa to Bhopal ke liye online nhi dikha raha hai kahi pe