Rewa Airport: रीवा एयरपोर्ट लोकार्पण से पहले नामकरण को लेकर सियासत गर्म हो गई है,बसपा नेता देवेंद्र सिंह ने कसा तंज।
Rewa Airport रीवा जिले में नवनिर्मित एयरपोर्ट के लोकार्पण से पहले ही इसके नामकरण को लेकर नेताओं ने अपनी प्रतिक्रिया देना शुरू कर दी है। अगस्त के महीने से ही रीवा में नवनिर्मित एयरपोर्ट का लोकार्पण वर्चुअल देश के प्रधानमंत्री मोदी करेंगे। हालांकि लोकार्पण की तिथि अभी तक नहीं है लेकिन लोकार्पण से पहले ही एयरपोर्ट के नामकरण को लेकर रीवा में सियासत हो रही है।
व्हाइट टाइगर सफारी के नाम का भी हुआ था विरोध
विश्व प्रसिद्ध मुकुंदपुर में बने व्हाइट टाइगर सफारी के लोकर्पण पर भी उसके नामकरण को लेकर काफी विरोध हुआ था। इसके बाद उसका नाम बदलकर महाराजा मार्तंड सिंह जूदेव व्हाइट टाइगर सफारी एंड जू किया गया बसपा नेता का कहना है कि “महाराजा मार्तण्ड ने ही पहले सफेद शेर को पकड़ा था, जिसका नाम मोहन रखा गया।
इसके बाद उसकी ब्रीडिंग कराई गई और आज दुनिया भर में जितने भी सफेद शेर मौजूद हैं। वह उसी सफेद शेर मोहन के वंशज है, जिससे स्वाभाविक था कि टाइगर सफारी महाराजा मार्तण्ड सिंह के नाम से जाना जाए।
एयरपोर्ट लोकार्पण को लेकर सियासत
प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बसपा नेता देवेंद्र सिंह ने नवनिर्मित रीवा एयरपोर्ट कि लोकार्पण को लेकर सरकार पर तंज कसा है उन्होंने कहा कि रीवा में हवाई चप्पल पहनने वाली जनता को हवाई जहाज की सुविधा मिलने वाली है पिछले 1 साल से एयरपोर्ट के उद्घाटन की अटकलें चल रही थी।
लेकिन अब तक उसका लोकार्पण नहीं किया गया।उन्होंने कहा इसी अगस्त के महीने में लोकार्पण किया जाने की घोषणा की गई थी, लेकिन उससे पहले ही नवनिर्मित एयरपोर्ट की बाउंड्री वॉल धराशाई हो गई थी, जिससे भ्रष्ट्राचार भी होने की आशंका है।
एयरपोर्ट का नाम बदलने के उठी मांग
बीएसपी नेता देवेंद्र सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से रीवा में नवनिर्मित एयरपोर्ट के नामकरण को लेकर अपना मत रखा है उनका कहना है कि एयरपोर्ट रीवा रियासत की आखिरी राजा रहे स्वर्गीय महाराजा मार्तंड सिंह जूदेव के नाम पर रखा जाना चाहिए।
उन्होंने विश्व को सफेद शेर की सौगात दी या फिर एयरपोर्ट का नाम नेत्रहीन सांसद व स्वतंत्रता संग्राम सेनानी यमुना प्रसाद शास्त्री के नाम पर होना चाहिए, जिन्होंने गोवा मुक्ति आंदोलन में अपनी अहम भूमिका निभाते हुए दोनों आंखे गंवाने के बाद दो बार रीवा के सांसद बने और जनता की सेवा की।
मेरा नाम अमर मिश्रा है और मैं मध्यप्रदेश के रीवा जिले का निवासी हूं। मैंने अपनी स्नातक की पढ़ाई B.Com / CA अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय (APSU) से पूरी की है। मुझे मीडिया जगत में काम करते हुए लगभग 9 साल से ज्यादा का अनुभव है।मैंने 2016 में रीवा जिले में पत्रकारिता की शुरुआत की थी और FAST INDIA NEWS से अपने कैरियर की शुरुआत की। इसके बाद, 2017-18 में मैंने मध्यप्रदेश जनसंदेश और आंखों देखी लाइव में महत्वपूर्ण भूमिकाएँ निभाईं। 2019 में, मैंने अमरकीर्ति समाचार पत्र में रीवा ब्यूरो प्रमुख के रूप में कार्य किया। 2019-20 से, मैं HARIT PRAWAH समाचार पत्र का सम्पादक हूँ।अपने पत्रकारिता करियर के दौरान, मुझे सटीक और निष्पक्ष समाचार प्रस्तुत करने के लिए कई बार सम्मानित किया गया है। मेरी कोशिश हमेशा यही रही है कि मैं अपने पाठकों को सच्ची और प्रामाणिक खबरें प्रदान करूं।पत्रकारिता के क्षेत्र में मेरी यह यात्रा निरंतर जारी है और मुझे विश्वास है कि भविष्य में भी मैं अपने पाठकों के लिए विश्वसनीय और सटीक समाचार प्रदान करता रहूंगा।
संपादक – अमर मिश्रा