Rewa खबर के बाद भड़के बघेली कलाकार अविनाश पत्रकार को दी धमकी, मामला दर्ज , घटना के वक्त खड़ी भीड़ को कह दिया शराबी

Rewa News: रीवा में बघेली कलाकार अविनाश पर दिनाँक 4/7/2024 को रात 10 से 12 बजे के बीच रीवा शहर के यूनिवर्सिटी थाने के जनता कालेज मोड़ के पास बोलेरो कार में टक्कर मारने का आरोप है. बघेली कलाकार अपने दोस्तों के साथ एक निजी कार्यक्रम से चार पहिया वाहन से लौट रहे थे, तभी जनता कॉलेज के गेट के पास खड़ी बोलेरो कार में इतनी तेज रफ्तार से टक्कर मारी कि बोलेरो कार के परखच्चे उड़ गये हालांकि अविनाश का कहना है कि मेरी गाड़ी में बोलेरो सवार ने जोरदार टक्कर मारी है । इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया व्हाट्सएप ग्रुप में वायरल हुआ है।

इस सड़क हादसे के बाद अविनाश का वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें वह खुद इस घटना के दौरान वीडियो में कहते नजर आ रहे हैं कि यहां दोनों लोग समझौता कर ले अगर हम पुलिस के पास जाएंगे तो पुलिस दोनों लोगो से पैसा लेगी । कहीं न कहीं बघेली कलाकार अविनाश तिवारी द्वारा पुलिस को बदनाम करने की कोशिश की गई है. इस वायरल वीडियो से जनता में पुलिस के प्रति गलत संदेश गया है.

Rewa News: खबर छपते ही बौखलाये मीडिया से भिड़ गये.

4 जुलाई 2024 को रात करीब 10 से 12 बजे के बीच अविनाश तिवारी की कार सड़क पर खड़ी बोलेरो से टकरा गई, जिसके बाद बोलेरो के परखच्चे उड़ गए, जिसकी खबर एक दैनिक समाचार पत्र ने प्रकाशित की. इस मामले की जानकारी मीडिया सूत्रों से मिली और प्राप्त वीडियो के आधार पर यह खबर अखबारों और सोशल मीडिया में प्रकाशित हुई जिसके बाद अविनाश पत्रकार अरुण पांडेय से भिड़ गए और वट्सअप न्यूज़ ग्रुप में अमर्यादित पोस्ट कर दी जिसके बाद. पीड़ित ने अविनाश तिवारी के खिलाफ अमहिया और विश्व विद्यालय थाने में शिकायत कर दी। जहा पुलिस ने FIR दर्ज कर दी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

पुलिस ने इन धाराओं में दर्ज किया मामला: Rewa News

व्हाट्सएप पर अनुचित बातें पोस्ट करने और पत्रकार को परेशान करने और धमकी देने के मामले को एपीएसयू पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए सीधी के एक्टर अविनाश तिवारी पर धारा 296, 351 (2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया है।

सड़क हादसे के बाद भी नहीं टूटा घमंड : Rewa News

खड़ी बोलेरो को टक्कर मारने के बाद भी सड़क पर दिखाया अपना अहंकार एक यूट्यूब चैनल को बाइट देकर बताया कि उस घटना के बाद मैं कार से बाहर निकला, मुझे देखकर सभी ने कहा कि आप है अविनाश तिवारी मुझे देखते ही रात्रि 12 बजे भीड़ जमा हो गई करीब 100 लोग थे. जिनमे से 98 लोग शराब पिय थे ।

Spread the love

Leave a Comment