Rewa News: रीवा में आयोजित रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव के लिए डिप्टी सीएम ने मंगलवार शाम पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की। जहां कॉन्क्लेव के लिए की तमाम तैयारियों पर चर्चा की गई। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव विन्ध्य को औद्योगिक विकास का नया अवसर देगा।

विन्ध्य में विकास की अपार संभावनाएं हैं।उन्होंने कहा कि यहां निवेश करने के लिए कई बड़े उद्योगपतियों ने रूचि दिखाई है। विन्ध्य में कई सुंदर जल प्रपात, धार्मिक स्थल, टाइगर रिजर्व और अन्य प्राकृतिक स्थल भी हैं।

रेल मार्ग, फोरलेन सड़कों के बाद रीवा एयरपोर्ट के बनने से हवाई सेवा की सुविधा हो जाने से पर्यटन उद्योग में तेजी से विकास होगा। उन्होंने कहा कि इसके जरिए हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा।

इसी तरह कृषि आधारित उद्योगों और नवकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में भी निवेश की अच्छी संभावनाएं हैं। रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव से इन संभावनाओं को पूरा करने का मौका मिलेगा। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने विन्ध्य के औद्योगिक विकास को विशेष महत्व देते हुए रीवा रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का आयोजन कराया है।

इस आयोजन को सफल बनाने के लिए हम सब मिलकर प्रयास करेंगे।सुरक्षा व्यवस्था और आवागमन को सुचारु बनाए रखने के लिए अन्य जिलों के पुलिस जवानों की ड्यूटी भी लगाई गई है। 450 से ज्यादा संख्या में पुलिस कर्मी तैनात किए गए हैं।

इसमें चार एडिशनल एसपी, 12 डीएसपी रैंक के अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी संभालेंगे। संभाग के बाहर अन्य जिलों से भी इंस्पेक्टर और अन्य पुलिसकर्मी भी कार्यक्रम की समाप्ति तक तैनात रहेंगे। एक टीम लगातार पेट्रोलिंग करेगी, जबकि दूसरी टीम कंट्रोल रूम से पूरी व्यवस्थाओं का जायजा लेती रहेगी।

डिप्टी सीएम ने कहा है कि इस कार्यक्रम देश के बड़े उद्योगपति आने वाले है, पतंजलि,रिलायंस,अल्ट्राटेक जैसी बड़ी कंपनियों ने विंध्य में रुचि दिखाई है। अगर ऐसा होता है देश की बड़ी बड़ी कंपनियों के आने से रीवा विंध्य के बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिलेगा।