रीवा संभाग के इन राशनकार्ड धारियों पर लटकी तलवार, अगले महीने से बंद हो सकता है फ्री राशन
रीवा संभाग में राशन कार्ड को लेकर नई गाइडलाइन जारी हुई है. 4 मार्च को कलेक्ट्रेट के मोहन सभागार में आयोजित संभागीय बैठक में संभागयुक्त खाद्य कर्मवीर शर्मा के द्वारा खाद्यान्न वितरण की समीक्षा की गई है. इस दौरान उन्होंने खाद्यान्न प्राप्त करने वाले सभी परिवारों को 31 मार्च तक ई केवाईसी करवाने के लिए …

रीवा संभाग में राशन कार्ड को लेकर नई गाइडलाइन जारी हुई है. 4 मार्च को कलेक्ट्रेट के मोहन सभागार में आयोजित संभागीय बैठक में संभागयुक्त खाद्य कर्मवीर शर्मा के द्वारा खाद्यान्न वितरण की समीक्षा की गई है. इस दौरान उन्होंने खाद्यान्न प्राप्त करने वाले सभी परिवारों को 31 मार्च तक ई केवाईसी करवाने के लिए जोर दिया है. डुप्लीकेट परिवारों, एक सदस्य परिवारों, दो सदस्य परिवारों तथा 7 से अधिक सदस्य संख्या वाले परिवारों को घर-घर जाकर राशन कार्ड का शॉट - प्रतिशत सत्यापन करने के निर्देश दिए हैं.
रीवा मऊगंज सीधी के लिए बड़ी खबर; राशनकार्डधारी 31 मार्च तक करा ले यह काम नहीं तो बंद हो जाएगी सेवा
ई केवाईसी और सत्यापन का कार्य युद्ध स्तर पर
इस दौरान उन्होंने ई - केवाईसी और सत्यापन का कार्य युद्ध स्तर पर करने के निर्देश दिए हैं. सभी कलेक्टर प्रतिदिन इसकी समीक्षा करके शत प्रतिशत राशन कार्डधारी की ई केवाईसी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही सभी जिला आपूर्ति अधिकारी और कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी को कहा गया है कि उचित मूल्य दुकानों का नियमित निरीक्षण करें. जो दुकान महीने में 10 दिन से कम खुलती है तो उनके सेल्समैन को पद से पृथक करने की कार्यवाही करें. उन्होंने निर्देश दिया है कि उचित मूल्य की दुकान महीने में कम से कम 20 दिन खुलना चाहिए
रीवा संभाग के सभी जिलों में राशन कार्ड सत्यापन
वही संभागयुक्त ने निर्देश देते हुए कहा संभाग के सभी जिलों में राशन कार्डधारी के सत्यापन की गति को बढ़ाएं डुप्लीकेट परिवारों तथा आई-श्रम पोर्टल के जरिए दर्ज मजदूर परिवारों को 31 मार्च तक शत प्रतिशत सत्यापन करके ऑनलाइन जानकारी दर्ज करें. जिला आपूर्ति अधिकारी एक सप्ताह में सभी उचित मूल्य दुकानों में उपलब्ध खाद्य का भौतिक सत्यापन करके ऑनलाइन रिपोर्ट दर्ज करें
31 मार्च तक हर हाल में कराए E-kyc
जिले में राशन कार्ड अपडेट को लेकर समीक्षा बैठक में सभी अधिकारी और कर्मचारियों को संभाग युक्त के द्वारा निर्देश दिया गया है। ताकि सरकार के द्वारा दी जा रही फ्री व्यवस्था का लाभ जन - जन तक पहुंच सके. अगर आपने अभी तक अपने राशन कार्ड का ई केवाईसी नहीं कराया है तो जल्द से जल्द 31 मार्च तक ई - केवाईसी अपडेट करवा लें ताकि आने वाले समय में आपको सरकार के द्वारा दी जा रही फ्री सेवा का लाभ मिलता रहे.