Ratan tata: एक तरफ रतन टाटा के निधन पर पूरा देश शोक में है। उनकी मौत की खबर सुनकर हर कोई सदमे में है, बॉलीवुड से लेकर राजनीति और उद्योग जगत तक हर जगह मातम है। लेकिन ऐसी स्थिति में भी उनके सबसे बड़े प्रतिद्वंद्वी माने जाने वाले रिलायंस इंडस्ट्री के मालिक मुकेश अंबानी mukesh ambani को कोई गम नहीं है। देश के मशहूर उद्योगपति और रिलायंस के लंबे समय के प्रतिद्वंद्वी रतन टाटा ratan tata के जाने से मुकेश अंबानी को काफी मुनाफा होने वाला है।
Ratan tata: रतन टाटा के निधन से मुकेश अंबानी खुश
आपको बता दें कि दोनों ही कंपनियों ने अपने-अपने सेक्टर में नई ऊंचाइयों को छुआ है। लेकिन फिर भी कहीं न कहीं टाटा ग्रुप रिलायंस ग्रुप से एक कदम आगे रहा है। चाहे टेलीकॉम सेक्टर हो, मेडिकल सेक्टर हो या कुछ और, टाटा ग्रुप का दबदबा रहा है। ऐसे में टाटा ग्रुप के मुखिया रतन टाटा के जाने के बाद टाटा इंडस्ट्री को संभालने वाला उनके जैसा कोई नहीं होगा।
उनके फैसले काफी हद तक सही थे, जिसकी वजह से कंपनी को काफी मुनाफा होता था और इसी वजह से मुकेश अंबानी रतन टाटा से मात खा जाते थे। ऐसे में रतन के जाने के बाद कारोबार में मुकेश अंबानी को टक्कर देने वाला कोई नहीं होगा।
Ratan tata: मुकेश अंबानी रतन टाटा से हार रहे थे
टाटा समूह की देश की सबसे बड़ी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी (TCS) अब देश की सबसे बड़ी कंपनी है। शेयर बाजार में TCS ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों को कड़ी टक्कर दी है। सिर्फ प्रतिस्पर्धा ही नहीं, बल्कि अब दोनों कंपनियों का बाजार 14 लाख करोड़ के पार पहुंच गया है। शेयरधारक भी काफी खुश हैं। दोनों का मार्केट कैप 32 हजार करोड़ है।
वहीं, एशिया के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी ने इस साल अपने बेटे की शादी के लिए 600 मिलियन डॉलर का भव्य समारोह आयोजित किया, अब निवेश को लेकर फैशन उत्पादों का चलन है। लेकिन इस टेलीकॉम में मुकेश अंबानी रतन टाटा समूह से हार रहे हैं।
Ratan tata: कारोबार में मुकेश से कई कदम आगे थे रतन टाटा
मुकेश अंबानी ने मुंबई में अपना पहला ‘प्रेट ए मैनजर’ डिकेड एंड स्टॉक लॉन्च किया है। आपको बता दें कि प्रेट ए मैंगर एक ब्रिटिश-आधारित, गतिशील और फूडी चेन है। प्रेट ए मैंगर को भारत में लाने का श्रेय मुकेश अंबानी को जाता है। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड और ब्रिटिश चेन के बीच साझेदारी है।
मेरा नाम अमर मिश्रा है और मैं मध्यप्रदेश के रीवा जिले का निवासी हूं। मैंने अपनी स्नातक की पढ़ाई B.Com / CA अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय (APSU) से पूरी की है। मुझे मीडिया जगत में काम करते हुए लगभग 9 साल से ज्यादा का अनुभव है।मैंने 2016 में रीवा जिले में पत्रकारिता की शुरुआत की थी और FAST INDIA NEWS से अपने कैरियर की शुरुआत की। इसके बाद, 2017-18 में मैंने मध्यप्रदेश जनसंदेश और आंखों देखी लाइव में महत्वपूर्ण भूमिकाएँ निभाईं। 2019 में, मैंने अमरकीर्ति समाचार पत्र में रीवा ब्यूरो प्रमुख के रूप में कार्य किया। 2019-20 से, मैं HARIT PRAWAH समाचार पत्र का सम्पादक हूँ।अपने पत्रकारिता करियर के दौरान, मुझे सटीक और निष्पक्ष समाचार प्रस्तुत करने के लिए कई बार सम्मानित किया गया है। मेरी कोशिश हमेशा यही रही है कि मैं अपने पाठकों को सच्ची और प्रामाणिक खबरें प्रदान करूं।पत्रकारिता के क्षेत्र में मेरी यह यात्रा निरंतर जारी है और मुझे विश्वास है कि भविष्य में भी मैं अपने पाठकों के लिए विश्वसनीय और सटीक समाचार प्रदान करता रहूंगा।
संपादक – अमर मिश्रा